herzindagi
Relationship Tips in hindi

अपने पार्टनर के साथ महसूस हो रही है दूरी? इन 5 तरीकों से समझाएं मन की बात

यदि आप अपने पार्टनर के साथ दूरी महसूस करती हैं और आप इस बारे में खुलकर बात नहीं कर पा रही हैं तो यहां दिए गए कुछ तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं। एक्सपर्ट से जानते हैं इनके बारे में... 
Editorial
Updated:- 2025-08-28, 14:32 IST

आजकल लाइफ पार्टनर एक दूसरे से हर तरह की बात कर लेते हैं। वे न केवल मिलकर निर्णय लेते हैं बल्कि दोनों मिलकर घर भी चलाते हैं। लेकिन कभी कभी कुछ परिस्थितियां ऐसी आ जाती हैं। जब किसी एक को ऐसा महसूस हो सकता है कि उन दोनों के बीच में दूरी आ रही है, लेकिन समझ नहीं आता कि इस बारे में कैसे बात की जाए। यदि आप भी इसी परिस्थिति में हैं तो यहां दिए गए कुछ तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं। इन तरीकों को अपनाकर न केवल आप अपने पार्टनर से खुलकर बात कर सकती हैं बल्कि अपने रिश्ते को संभाल भी सकती हैं। जानते हैं कोच और हीलर, लाइफ अल्केमिस्ट, साइकोथेरेपिस्ट डॉ. चांदनी तुगनैत (Dr. Chandni Tugnait) से... 

ऐसे करें अपना रिश्ता मजबूत 

  • सबसे पहले आप अपने पार्टनर के साथ खुलकर बात करें। अगर आपको ऐसा महसूस होता है कि आप दोनों के बीच में दूरी आ गई है तो इस बारे में आप अपने पार्टनर को बताएं। क्या पता ऐसा ही आपके पार्टनर को भी महसूस होता हो। खुलकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करेंगे तो इससे न केवल पार्टनर को समझ पाएंगी बल्कि वो भी परिस्थिति को समझ पाएंगे। 

dating tips

  • आप अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं। पार्टनर के साथ समय बिताने से आप न केवल मन की उलझन दूर कर सकती हैं बल्कि कई चीजें क्लियर भी हो जाती हैं। ऐसे में आप एक साथ खाना बना सकते हैं, मूवी देख सकते हैं या कुछ ऐसी गतिविधियां कर सकती हैं, जिसमें आपका पार्टनर भी आपके साथ रहे। 
  • कभी-कभी ऐसा होता है कि आपका पार्टनर किसी ऑफिशियल काम के कारण परेशान हैं। ऐसे में वो आप पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहा है। ऐसे में यहां आपको समझने की जरूरत है। जब आप अपने पार्टनर की जरूरत को समझेंगी तभी अपने रिश्ते को भी मजबूत कर पाएंगी। 

इसे भी पढ़ें - रील्स की लत आपके रिश्तों को तो नहीं खराब कर रही? जानें एक्सपर्ट से फायदे की बात

  • कभी-कभी रोमांस की कमी होने के कारण भी ऐसा महसूस हो सकता है। ऐसे में यदि आपका पार्टनर कुछ स्पेशल नहीं कर पा रहा है तो आप अपने पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल करें। जैसे आप उन्हें कैंडल लाइट डिनर पर ले जा सकती हैं या सनसेट या सनराइज दिखा सकती हैं या उसके साथ कोई टेड प्लान कर सकती हैं। ऐसा करने से न केवल रिश्ता मजबूत हो सकता है बल्कि दोनों के बीच में प्यार भी बढ़ सकता है। 

dating tips in hindi

  • आपको अपने पार्टनर के साथ किसी ट्रिप पर भी जा सकती हैं। जब आप उनके साथ कुछ टाइम अकेले बिताएंगी तो आप न केवल उनका नेचर समझ पाएंगी बल्कि उन्हें अपने बारे में भी बता पाएंगी। 

इसे भी पढ़ें - क्या आपको पता है Husband शब्द का असली मतलब?

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।