herzindagi
tips to impress someone on chat

Relationship Advice For New Couples: शुरुआती रिश्ते में पार्टनर के साथ चैटिंग करते समय रखें इन बातों का ध्यान, वरना आ सकती है दरार

इस आर्टिकल में एक्सपर्ट के अनुसार इस बात की जानकारी दी गई है कि आप किन बातों को ध्यान में रखकर अपने रिश्ते को मजबूत और स्वस्थ बना सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-07-29, 19:50 IST

रिश्ते के शुरुआती दौर में पार्टनर से बातचीत करना रोमांचक होने के साथ-साथ थोड़ी घबराहट पैदा करने वाली भी हो सकती है। ऐसे में, एक-दूसरे पर सकारात्मक प्रभाव डालने और अपने संबंध को स्ट्रांग बनाने के लिए कुछ बातों पर विशेष ध्यान देना जरूरी होता है। खासकर पार्टनर के साथ शुरुआती दौर में चैटिंग करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, ताकि रिश्ते में दरार न आए। इस आर्टिकल में एक्सपर्ट की मदद से कुछ सुझाव दिए गए हैं। आइए एमोनीड्स की सह-संस्थापक और मनोवैज्ञानिक डॉ. नीरजा अग्रवाल से जानते हैं कि शुरुआती रिश्ते में पार्टनर के साथ किस तरीके से पेश आना सही होता है।

ईमानदारी और खुलेपन के साथ करें बातचीत

अपने विचारों और भावनाओं को खुलकर साझा करें। साथ ही, दूसरे की भावनाओं का सम्मान भी करें। विश्वास बनाने में प्रामाणिकता महत्वपूर्ण है। आप जो हैं, वही रहें। शो ऑफ करके खुद को अलग दिखाने का प्रयास न करें। इससे आपका पार्टनर आपकी ईमानदारी की सराहना करेगा और रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी।

सकारात्मक बातचीत होता है कारगर

online partner chating

पार्टनर की रुचियों, शौक और अनुभवों के बारे में बेझिझक सवाल करें। इससे पता चलता है कि आप वास्तव में उन्हें बेहतर तरीके से जानने में रुचि रखते हैं या नहीं। साथ ही, चैटिंग में सकारात्मक और उत्साही बने रहें, ताकि दूसरे को अच्छा महसूस हो। बातचीत को हमेशा नॉर्मल और सकारात्मक तरीके से करें। अपने साथी की सच्ची तारीफ करें और नकारात्मक या आलोचनात्मक टिप्पणियों से बचें।

सक्रिय रूप से पार्टनर की बात को समझें

आपका साथी जो कहता है उस पर ध्यान दें और सोच-समझकर जवाब दें। इससे पता चलता है कि आप उनके विचारों और राय को कितना महत्व देते हैं। दूसरे की बातों को ध्यान से सुनने और उनके विचारों को समझने की कोशिश करना आपके रिश्ते को बेहतरीन बना सकता है।

सम्मान भरी बातें करें

दूसरे के विचारों और भावनाओं का सम्मान करें। भले ही आपके विचार अलग हों, लेकिन उनके बातों को भी सुनने में दिलचस्पी दिखाएं। ऐसी बातों पर दबाव न डालें, जिसके लिए आपका पार्टनर तैयार न हों।

इसे भी पढ़ें- आपकी रोज की ये 5 आदतें रिश्तों में ला सकती है मजबूती, पार्टनर भी रहेंगे खुश

संतुलित बातचीत करें

how to chat with a girl

ध्यान दें कि रिश्ते में कोई एक ही सिर्फ अपनी मर्जी न चलाए। दोनों को बराबर हर बात के लिए समान अवसर मिलना चाहिए। एक-दूसरे के बातचीत पर हावी होने से बचें। अपनी सीमाएं और दूसरे की सीमाओं को समझें और उनका सम्मान करें।

इसे भी पढ़ें- इन संकेतों से पता चलता है पार्टनर ऊब चुका है आपसे, ना करें इन्हें इग्नोर

चैटिंग के लिए समय और आवृत्ति का भी रखें ध्यान

इस बात का ध्यान रखें कि आप कितनी बार अपने पार्टनर को टेक्स्ट करते हैं। बहुत अधिक या बहुत कम सामने वाले को ट्रिगर कर सकता है। चैटिंग के लिए उचित समय चुनें, ताकि दोनों को आराम से बात करने का मौका मिले।

इसे भी पढ़ें- रिश्ता लंबा चलेगा या नहीं! इन बातों पर टिकी होती है रिलेशनशिप

 

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।