herzindagi
train live status location online

चलती ट्रेन में पता करना है आने वाले स्टेशन से जुड़ी पूरी जानकारी, तो ये सरकारी ऐप आएगा काम

इसकी मदद से आप ट्रेन कहां है और कब कौन से स्टेशन पर पहुंचेगी, इसकी पूरी जानकारी पता चल जाएगी। इतना ही नहीं आप इसकी मदद से ट्रेन कितने टाइम पर स्टेशन पर पहुंचेगी और कितने किमी दूर है, इसके बारे में भी पता चल जाएगा।   
Editorial
Updated:- 2024-07-30, 18:58 IST

अक्सर लोग जब ट्रेन में बैठते हैं, तो उन्हें आने वाले रेलवे स्टेशन के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती। अगर उनकी सीट ऊपर है, फिर तो उन्हें अगले स्टेशन के बारे में अन्य यात्रियों से पता करना पड़ता है। इसी चक्कर में कई बार लोग जिस रेलवे स्टेशन पर उतरना चाहते हैं, वहां उतर नहीं पाते। कई बार ऊपर सीट होने की वजह से लोग आगे स्टेशन पर पहुंच जाते हैं।

इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि लोगों को सही ऐप के बारे में जानकारी नहीं होती। इसकी वजह से लोगों से गलती होती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय रेल की एक ऐसी ऐप के बारे में जानकारी देंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से ट्रेन की पूरी लाइव लोकेशन जान सकते हैं। 

कैसे चेक करें ट्रेन लाइव लोकेशन

train

Where is my Train ऐप गूगल द्वारा जारी की गई एक अधिग्रहित एंड्रॉइड एप्लिकेशन है। इस ऐप में आपको ट्रेन से जुड़ी पूरी जानकारी आसानी से मिल जाएगी। 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना होगा। 
  • इसके बाद आप इसें अपने नंबर या भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से लॉगइन कर सकते हैं। 
  • इस प्रक्रिया को करने के बाद आपको ऊपर की तरफ दो लोकेशन नजर आएंगे। 
  • इसमें आप सबसे ऊपर उस प्लेटफार्म का नाम लिखें, जहां से आप ट्रेन ले रहे हैं। 
  • इसके बाद आप जिस स्टेशन पर उतरना चाहते हैं उस लोकेशन का नाम डालें। 
  • इसे भरने के बाद आप Find Train पर सर्च करेंगे, तो आपके सामने सभी ट्रेन की डिटेल्स खुल जाएगी। 
  • अगर आपकी कोई ट्रेन छूट गई हैं, तो इससे पता करके आप आने वाली दूसरी ट्रेन में सफर कर सकते हैं। 
  • यहां से आप ट्रेन के कैसिंल होने की भी जानकारी पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- ट्रेन के S2 और 2S कोच में क्या होता है अंतर, जानें

 

कैसे लगाएं ट्रेन का पता

Indian train

  • अगर आप ट्रेन में बैठे हैं और जानना चाहते हैं कि ट्रेन इस टाइम कहां है, तो आप ट्रेन नंबर डालकर इसे सर्च कर सकते हैं। 
  • इसके बाद आपके सामने उस ट्रेन के रूट में आने वाले सभी रेलवे स्टेशन के नाम सामने आ जाएंगे।
  • आप PNR नंबर डालकर भी ट्रेन के बारे में पता लगा सकते हैं। 
  • इसमें आपको पता चलेगा कि आपकी ट्रेन कितने मिनट और किमी में आपके डेस्टिनेशन तक पहुंचेगी। 

इसे भी पढ़ें-रेलवे नियमों में हुआ बदलाव, ट्रेन टिकट बुक करने से पहले जान लें पूरी जानकारी

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।