रेलवे नियमों में हुआ बदलाव, ट्रेन टिकट बुक करने से पहले जान लें पूरी जानकारी

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को यह जानना जरूरी है कि भारतीय रेल द्वारा क्या बदलाव किए गए हैं। क्योंकि अधूरी जानकारी होने की वजह से आपको भारी जुमार्ना देना पड़ सकता है। 

 

new guideline for waiting tickets booking canceling and all details

भारतीय रेलवे समय-समय पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए नए-नए नियम लेकर आता है। इससे न केवल आम लोगों को बल्कि हर यात्री को फायदा होता है। भारतीय रेलवे से प्रतिदिन लाखों लोग यात्रा करते हैं। ऐसे में यह जरूरी भी है कि उनकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। रेलवे विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों को राहत देने के लिए कई नियमों में बदलाव किया है। इससे उनकी यात्रा आसान हो जाती है.

वेटिंग टिकट के साथ यात्रा करना पड़ेगा भारी

waiting tickets booking canceling and all details

पहले लोग वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर और AC कोच में भी सफर कर लेते हैं। लेकिन इसकी वजह से ट्रेन में बैठे अन्य यात्रियों को परेशानी होती थी। इस चलते आफ रेलवे ने नए नियम जारी कर दिए है। अब अगर किसी की टिकट कंफर्म नहीं है, तो वह वेटिंग टिकट के लिए स्लीपर और AC कोच में यात्रा नहीं कर सकता।

वेटिंग टिकट के साथ यात्रा करने पर लगेगा जुर्माना

कुछ लोग बिना टिकट कन्फर्म कराए स्लीपर और एसी कोच में चढ़ जाते हैं और यात्रियों को परेशान करते हैं। लेकिन अगर अब ऐसा करेंगे, तो स्लीपर कोच में यात्रा करते पकड़े जाने पर 250 रुपये का जुर्माना लगेगा। एसी कोच में पकड़े जाने पर 440 रुपये तक का जुर्माना संभव है।

इसे भी पढ़ें- Train के पहले और आखिरी में ही क्यों होते हैं जनरल डिब्बे, यहां जानें Indian Railway के ये खास नियम

जुमार्ना नहीं भरने पर क्या होगा

guidelines for waiting tickets booking canceling and all details

  • अगर आप जुर्माना नहीं देंगे, तो रेलवे एक्ट की धारा 137 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इससे आपको भारी नुकसान हो सकता है। रेलवे अधिकारी सलाह देते हैं कि ट्रेन में चढ़ने से पहले यह जरूर जांच लें कि आपका टिकट कन्फर्म है या नहीं।
  • अब जनरल डिब्बे वाले अगर स्लीपर कोच में सफर करते हैं, तो भी उन्हें जुमार्ना देना पड़ सकता है। इसके लिए उन्हें डबल पैसे भरने होंगे। ऐसे में अगर आप भारी जुर्माना नहीं चाहते हैं, तो जिस डिब्बे की टिकट खरीद रहे हैं, उसी में यात्रा करें।
  • अगर आप टिकट कंफर्म चाहते हैं, तो चार्ट बनने का इंतजार करें। ट्रेन चार्ट 2 बार बनता है। एक बार ट्रेन चलने से 4 घंटे पहले और दूसरा आधा घंटा पहले बनता है। पहला चार्ट बनने के बाद भी आप ऑनलाइन सीट बुक कर सकते हैं। अगर सीट होगी तो आपको कन्फर्म टिकट मिल जाएगी।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP