लोगों को अक्सर ऐसे मंदिरों में दर्शन करना अच्छा लगता है, जो ऐतिहासिक होने के साथ-साथ खूबसूरती में भी आगे हो। उदाहरण के लिए आप सूरत में स्थित गलतेश्वर महादेव मंदिर के बारे में जान सकते हैं। इस मंदिर में महादेव की विशाल मूर्ति इतनी ज्यादा खूबसूरत है कि आप इससे अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे। मंदिर के साइड में तापी नदी बहती है। यहां से नजारा इतना ज्यादा खूबसूरत लगता है कि आपको यहां से वापस आने का मन नहीं होगा। मंदिर में भक्तों के लिए एक बड़ा पूल भी बनाया गया है, जहां भक्त स्नान कर सकते हैं और आशीर्वाद ले सकते हैं। इसके साथ मंदिर के परिसर में खाने-पीने की चीजें और भगवान से जुड़ी मूर्ति और पूजा की चीजें मिलती हैं।
62 फुट ऊंची प्रतिमा वाले इस मंदिर तक पहुंचने के लिए आपको ऑटो या कैब बुक करना होगा। गलतेश्वर महादेव मंदिर सूरत से लगभग 40 किलोमीटर दूर तापी नदी के तट पर स्थित है। ध्यान रखें कि यहां पहुंचने में आपको 1.30 घंटे से 2 घंटे लग सकते है। अगर आपके पास अपनी गाड़ी नहीं है, तो ध्यान रखें कि वापस जाने के लिए आपको परेशानी हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि अपने साथ ऑटो या कैब बुक करके ही लेकर आएं, जो वापस आपको घर पहुंचा सके। मंदिर सूरत से थोड़ी दूर है, इसलिए यहां पहुंचने में आपको समय लगेगा। अगर आपके साथ बच्चे हैं, तो खाने-पीने की चीजें साथ लेकर जा सकते हैं। यहगुजरात में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहमें से एक है।
इसे भी पढ़ें-गुजरात में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 3 जगह, आप भी बनाएं घूमने का प्लान
इसे भी पढ़ें-गुजरात के जामनगर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये तीन जगह
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- hzi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।