पार्टनर के साथ गोवा घूमने जा रही हैं तो ना करें ये 5 गलतियां

गोवा मतलब मस्ती वाली जगह, जहां आप खुलकर एंजॉय कर सकती हैं लेकिन अगर आप अपने पार्टनर के साथ जा रही हैं तो कुछ गलतियां ऐसी हैं जो आपको गोवा में नहीं करनी चाहिए।

goa travel tips

गोवा मतलब मस्ती वाली जगह, जहां आप खुलकर एंजॉय कर सकती हैं लेकिन अगर आप अपने पार्टनर के साथ जा रही हैं तो कुछ गलतियां ऐसी हैं जो आपको गोवा में नहीं करनी चाहिए।

गोवा अपने मनमोहक समुद्र तटों के लिए दुनियाभर में मशहूर है। चमकती रेत, आसमान छूते नारियल के पेड़, समुद्री लहरें और शानदार seafood...बस गोवा का नाम लेते ही आंखों में ये सब बस जाता है।

हाल ही में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि उनके राज्य में हर किसी का स्वागत है। पर्रिकर का कहना है, “गोवा में हर किसी का स्वागत है लेकिन वह सड़क पर पेशाब ना करे और राज्य के कचरे की समस्या को ना बढ़ाए।

गोवा की सुन्दरता को बना कर रखने के लिए यहां की साफ-सफाई पर ध्यान देना तो जरूरी है ही लेकिन इसके अलावा और भी ऐसी गलतियां है जो आपको अपने पार्टनर के साथ गोवा आने पर नहीं करनी चाहिए। ये गलतियां ऐसी हैं जो आपके पार्टनर के आगे आपका impression खराब कर सकती हैं।

Beach पर high heels ट्राई ना करें

goa travel tips high heels

जब आप अपने पार्टनर के साथ गोवा आएं तो beach पर high heels ट्राई ना करें। वो कहते है ना कि ज्यादा मॉर्डन बनने के चक्कर में आपका आपने पार्टनर के सामने impression बेकार ना हो जाए। रेत पर स्लिपर ही अच्छी लगती है high heels तो रेत में दबने लगती हैं जिससे आप कभी भी और कहीं भी गिर सकती हैं।

Read more: लड़कियां भी कर सकती हैं बैचलर पार्टी, ये हैं टॉप 5 डेस्टिनेशन

Uncomfortable कपड़े ना पहने

goa travel tips clothes

बहुत बार लड़कियां अपने पार्टनर के सामने अपना impression बनाने के लिए बेहद ही शॉर्ट कपड़े पहन लेती हैं। ऐसा नहीं है कि आपको गोवा में शॉर्ट कपड़े पहनने से बचना चाहिए लेकिन ऐसे कपड़े बिल्कुल भी नहीं पहनने चाहिए जिसमें आप uncomfortable फील कर रही हो।

Read more: क्यों पसंद है टीवी एक्ट्रेस श्रुति सेठ को गोवा?

Fenny से ना दिखाए ज्यादा प्यार

goa travel tips inside

अगर किसी से पूछा जाए कि आप गोवा जाकर क्या करने वाली हैं तो उस लिस्ट में एक नाम fenny का होगा। गोवा से आने वाला हर एक इंसान fenny को टेस्ट जरूर करके आता है। अगर आपको fenny पीने में ज्यादा पसंद आ गई हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि आप सुबह हो या रात बस fenny ही पीती रहें। सोच कर देखिए अच्छा लगेगा आप अपने पार्टनर के सामने उल्टियां करती जा रही हैं और जो टाइम आपको खूबसूरत लम्हें बिताने में खर्च करना था, उस टाइम में आप उल्टियां कर रही हैं और आपके पार्टनर आप्को संभाल रहे हैं।

Read more: कर्नाटक की यह जगह है बेहद खूबसूरत, इसे कहते हैं इंडिया का स्कॉटलैंड

Beach पर कुछ भी ट्राई ना करें

goa travel tips beaches

गोवा के खूबसूरत beach देखकर गर्ल्स इतना ज्यादा excited हो जाती हैं कि beach पर कुछ भी पहन लेती हैं। गोवा जाने का मतलब मस्ती करना और अपनी पसंदीदा ड्रेस पहनना जरूर है लेकिन ऐसी जिसमें आप comfortable महसूस करें ना कि आप दूसरों को दिखाने के लिए beach पर कुछ भी पहन लें।

साथ ही beach पर कहीं भी रेत के ऊपर सोने से बचें क्योंकि रेत के ऊपर बहुत सारे snappers और crabs होते हैं।

ड्रिंक एंड ड्राइव गलती से भी ना करें

goa travel tips drunk drive

आपको यह तो पता ही होगा कि ज्यादातर road accidents ड्रिंक करके गलत तरीके से ड्राइव करने की वजह से ही होते हैं। अगर आप अपनी गोवा ट्रिप को खूबसूरत यादों से यादगार बनाना चाहती हैं तो ड्रिंक करने के बाद ड्राइव करने से बचें।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP