क्यों पसंद है टीवी एक्ट्रेस श्रुति सेठ को गोवा?

टीवी एक्ट्रेस श्रुति सेठ से जानिए कि आखिरकार क्यों हर किसी को एक बार गोवा जरूर जाना चाहिए। साथ ही वो बताएंगी गोवा में उनके personal experience के बारे में।

  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2017-12-27, 18:46 IST
personal experience goa best things to do article

‘गोवा’ एक ऐसी जगह है जिसे हर कोई बहुत पसंद करता है। खूबसूरत beaches, सुन्दर नजारे, टेस्टी seafood और आराम की ज़िन्दगी को भला कौन नहीं जीना चाहता। वैसे तो इस जगह के चाहने वाले बहुत हैं मगर एक्ट्रेस श्रुति सेठ का मानना है कि वो गोवा की सबसे बड़ी फैन हैं। श्रुति ने हमसे हाल ही में गोवा को लेकर अपने प्यार के बारे में बात की और कहा कि वो बहुत बार गोवा जा चुकी हैं और हर बार उन्हें गोवा से और ज्यादा प्यार हो जाता है।

आपको बता दें कि श्रुति हाल ही में नवम्बर महीने में अपनी फैमिली के साथ गोवा जाकर आई हैं। श्रुति ने बताया कि जब वो bachelor थीं तब भी गोवा जाती थीं और आज वो एक बेटी की मां है और आज भी गोवा को बहुत एन्जॉय करती हैं। श्रुति ने हम से गोवा की हर चीज के बारे में खुल कर बात की और कहा कि वो इस जगह के बारे में घंटो बातें कर सकती हैं।

personal experience goa best things to do inside

Image Courtesy: Pxhere

गोवा का कौन सा खाना है सबसे बेस्ट?

श्रुति ने कहा कि seafood को ना बोलना उन्हें नहीं आता और गोवा से अच्छा seafood दुनिया के किसी restaurant में नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि गोवा के कोई भी छोटे-मोटे restaurant में भी कमाल का seafood मिलता है। श्रुति ने अपने फेवरेट restaurant के बारे में भी हमें बताया क़ि “मैंने गोवा के एक restaurant में chicken cafreal मंगवाया और मैं इसका स्वाद कभी नहीं भूल सकती। हां, यह जरूरत से ज्यादा तीखा होता है, मगर इसका टेस्ट आपको अपनी उंगलियां चाटने पर मजबूर कर देगा। इसके अलावा seafood में सबसे बेस्ट है फिश और फिश की तमाम वैरायटी में सबसे बेस्ट है रवा फ्राइड फिश! अदरक,लहसुन और लाल मिर्च के तड़के वाली यह फ्राइड फिश भी मुझे बहुत पसंद है यह आपको गोवा के कोई से भी restaurant में आसानी से मिल जाएगी।“

Read More: अगर गोवा है आपकी हनीमून डेस्टिनेशन तो जरूर पढ़े इस कपल का personal experience

personal experience goa best things to do inside

गोवा का कौन सा beach है बेस्ट?

“मुझे beaches बहुत पसंद है और शायद इसलिए मुझे मुंबई से भी प्यार है लेकिन गोवा के beaches की कोई तुलना नहीं है। गोवा में वैसे तो कई beaches हैं लेकिन मेरा favourite है Majorda Beach, क्लियर पानी, सफेद रेत और नारियल के पेड़ों के बीच सन-बाथ। यह beach मेरी सारी परेशानियों को दूर कर देता है। मैं मेरे पति के साथ हाल ही में यहां जाकर आई थी और मुझे लगता है कि इस beach के बीचों-बीच ही सारी दुनिया है जो बेहद खूबसूरत है।“ वैसे आपको बता दें कि गोवा में Agonda Beach, Baga Beach, Colva Beach और Miramer Beach भी बहुत फेमस हैं।

Read More: टीवी एक्ट्रेस सरगुन मेहता की ये फोटो आपको दिखाएंगी परियों का शहर

गोवा में कौन सी handcrafted चीज है फेमस?

श्रुति ने हमें बताया कि गोवा में हाथों से बनीं चीजों की भरमार है। लकड़ी से बनी हुई खूबसूरत चीजें जैसे डिनर सेट, jewellery बॉक्स, kitchen accessories और भी बहुत कुछ गोवा के लोकल मार्केट में मिलता है। इसके अलवा श्रुति को गोवा की हैण्डमेड jewellery भी बहुत पसंद है। श्रुति ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे गोवा में शॉपिंग करना बहुत पसंद है। यहां मुझे एंटीक चीजें भी मिल जाती हैं जो मैं अपने घर को सजाने में इस्तेमाल कर सकती हूं और यहां की jewellery...शंखों, खूबसूरत सीपियों और सुंदर पर्ल्स से बनी हैण्डमेड jewellery काफी आकर्षक होती हैं।“

personal experience goa best things to do article

कैसे रखें गोवा में अपनी स्किन का ध्यान?

गोवा खूबसूरत तो बहुत है मगर beaches होने की वजह से यह आपकी स्किन को नुकसान भी पहुंचाता है। वैसे श्रुति के अनुसार कुछ चीजों का ध्यान रखकर आप अपनी स्किन को गोवा में भी हेल्दी रख सकती हैं। सबसे पहले तो आपको अपने बैग में एक बड़ा पैकेट sunscreen का रखना चाहिए। इसके अलावा बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर रखें। पानी में जा रहे हैं तो स्किन पर ऑइलिंग करना ना भूलें और पानी से निकलने के बाद तुरंत मॉइश्चराइज़र लगाएं। अगर आप गोवा में गर्मियों की छुट्टियां मनाने जा रही हैं तो कोशिश करें कि beaches पर शाम के वक्त निकलें उस टाइम मौसम हल्का ठंडा भी हो जाता है जिससे स्किन टैन नहीं होती है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP