3 day trip delhi to keylong: इस समय देश के लगभग हर हिस्से में गर्मी पड़ने लगी है। चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए कई लोग ठंडी हवाओं के बीच में घूमना पसंद करते हैं।
गर्मी के मौसम में ठंडी हवाओं के बीच में घूमने की बात होती है, तो उत्तराखंड या हिमाचल प्रदेश का जिक्र जरूर होता है। ऐसे में अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों में हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर एक शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
जी हां, आर्टिकल में हम आपको दिल्ली से 3 दिन केलांग घूमने का बेहतरीन प्लान बता रहे हैं। यहां आप पार्टनर, परिवार या दोस्तों के साथ मस्ती और धमाल करने जा सकते हैं।
दिल्ली से केलांग कैसे पहुंचें (How to reach delhi to keylong)
राजधानी दिल्ली से केलांग पहुंचना बहुत ही आसान है। हालांकि, केलांग के लिए कोई ट्रेन नहीं है, लेकिन आप बस या अपनी गाड़ी से जा सकते हैं। इसके लिए आप दिल्ली स्थित कश्मीरी गेट बस स्टैंड से बस लेकर जा सकते हैं। कश्मीरी गेट बस स्टैंड से हर दिन केलांग के लिए बस चलती रहती है। दिल्ली से केलांग का किराया करीब 800 रुपये है।
इसे भी पढ़ें:अप्रैल की छुट्टियों में परिवार के संग देश की इन शानदार जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बनाएं
केलांग में ठहरने की बेस्ट जगहें? (Where to stay in keylong)
केलांग हिमाचल प्रदेश की एक छोटी जगह है, इसलिए यहां ठरहने के लिए बड़े-बड़े होटल और रिसॉर्ट बहुत कम ही मिलते हैं। यहां आप गेस्ट हाउस या कैंप में बहुत कम पैसे में ठहर सकते हैं।(परिवार के साथ भूलकर भी यहां न जाएं)
केलांग में आप फ्लैगशिप होटल, हिमालय लैब, जुनिपर हाउस होमस्टे और लाहौल होमस्टे में करीब 500 से लेकर 1000 रुपये के बीच में रूम बुक कर सकते हैं। इन होटल और होमस्टे में गर्म पानी की भी सुविधा होती है।
केलांग में खाने-पीने की बेस्ट जगहें (Where to eat in keylong)
केलांग हिमाचल प्रदेश की एक छोटी जगह है, इसलिए यहां खाने-पीने के लिए बड़े-बड़े होटल और रेस्टोरेंट बहुत ही मिलते हैं, लेकिन आप ढाबे में एक से एक स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं।
केलांग में आप अपना ढाबा केलांग, रूफ टॉप ढाबा और टाइगर फूड कॉर्नर में स्थानीय भोजन से लेकर चाइनीज भोजन का भी स्वाद चख सकते हैं। केलांग में आप स्ट्रीट फूड का भी लुत्फ उठा सकते हैं। केलांग में आप 200-300 रुपये में पेट भरकर खाना खा सकते हैं।
केलांग में घूमने की बेस्ट जगहें (Best places to visit in keylong)
हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद केलांग किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। यहां ऐसी कई शानदार और बहुत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।
पहले दिन-केलांग में आप पहले दिन कुछ बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- सूरज ताल, शशूर मठ और बारलाचा ला को एक्सप्लोर कर सकते हैं। ये तीनों जगह केलांग से कुछ दूरी पर है, इसलिए यहां घूमने में समय लग सकता है।
इसे भी पढ़ें:National park: दक्षिण भारत के इन टॉप नेशनल पार्क को एक्सप्लोर नहीं किया तो फिर बेकार है आपका घूमना
दूसरे दिन- दूसरे दिन किसी अन्य जगह घूमने से अच्छा आप ट्रेकिंग या कैम्पिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। केलांग ट्रेकिंग और कैम्पिंग के लिए बेस्ट प्लेस माना जाता है। ट्रेकिंग के दौरान आप हिमालय के अद्भुत दृश्यों को देख सकते हैं। बर्ड वॉचिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
तीसरे दिन- ट्रिप के तीसरे दिन में आप गंधोला मठ, पिन वैली नेशनल पार्क, तायुल मठ और दारचा जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। शाम तक इन जगहों को एक्सप्लोर करने के बाद रात में दिल्ली के लिए बस पकड़ सकते हैं।(पर्यटकों के लिए क्यों खास है तंजावुर?)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta@__peakpassion__
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों