अप्रैल की छुट्टियों में परिवार के संग देश की इन शानदार जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बनाएं

अगर आप भी अप्रैल की छुट्टियों में परिवार के संग मस्ती और धमाल मचाना चाहते हैं, तो फिर आप देश की इन शानदार जगहों को अपना ट्रैवल डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।

 

top places to visit in april with family in india

Best places to visit in april with family: अप्रैल साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश के लगभग हर हिस्से में गर्मी पड़ने लगती है। इस महीने में बच्चों के स्कूल में भी छुट्टियां होती हैं।

बच्चों की छुट्टियां, मतलब घूमने का समय। जी हां, छुट्टियों में बच्चे घूमने के लिए माता-पिता से जिद करने लगते हैं। ऐसे में कई माता-पिता घूमने के लिए कुछ बेहतरीन जगहों की तलाश करने लगते हैं।

अगर आप भी अप्रैल की छुट्टियों में परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड और दक्षिण भारत की इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

नैनीताल (Nainital)

Nainital

अगर आप अप्रैल की छुट्टियों में उत्तराखंड की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो नैनीताल का ट्रिप कर सकते हैं। नैनीताल एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां घूमने के बाद परिवार वाले खुशी से झूम उठेंगे।

समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद नैनीताल में अप्रैल के महीने में ठंडी हवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं। नैनीताल में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने के बाद यकीनन बच्चे आपको धन्यवाद बोलेंगे।

नैनीताल में आप बच्चों के साथ बोटिंग बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा केव गार्डन, टिफ़िन टॉप जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। परिवार के साथ यहां एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:पर्यटकों के लिए क्यों खास है तंजावुर, ये आकर्षक स्थल चंद मिनटों में कर सकते हैं आपको मंत्रमुग्ध

डलहौजी (Dalhousie)

Dalhousie travel places

समुद्र तल से करीब 6 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद डलहौजी भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। डलहौजी में स्थित खज्जियार की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे देश का मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है।

अप्रैल के महीने में जब से अन्य हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ती है तब भी डलहौजी का तापमान 10°C से 25°C के बीच रहता है। डलहौजी की ठंडी हवाओं में घूमने के बाद आप और बच्चे यकीनन खुशी से झूम उठेंगे। डलहौजी में आप खज्जियार, पंचपुला झरना और गंजी पहाड़ी जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अल्लेप्पी (Alleppey)

Alleppey

अगर आप अप्रैल की छुट्टियों में परिवार के संग समुद्र के किनारे घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको केरल के अल्लेप्पी पहुंच जाना चाहिए। इस खूबसूरत समुद्री स्थान को अलाप्पुझा के नाम से भी जाना जाता है।

अल्लेप्पी की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे पूर्व न वेनिस भी कहा जाता है। यह खूबसूरत शहर अपने सुंदर बैकवाटर, बीच और लैगून के लिए पूरे भारत में फेमस है। इस खूबसूरत शहर में आप नेहरू बोट रेस का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

अल्लेप्पी में आप हाउसबोट्स, कुमारकोम पक्षी अभयारण्य और वेम्बनाड झील जैसी शानदार जगहों को परिवार के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं। परिवार के साथ यहां वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

दार्जिलिंग (Darjeeling)

Darjeeling west bengal

जब बात पूर्व भारत में घूमने की होती है, तो सबसे पहले दार्जिलिंग का नाम जरूर लिया जाता है। हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद दार्जिलिंग एक खूबसूरत हिल स्टेशन के साथ एक लोकप्रिय हिल स्टेशन भी है।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने इस हिल स्टेशन की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। दार्जिलिंग में चलने वाली टॉय ट्रेन में सफर करने के बाद परिवार वाले खुशी से झूम उठेंगे।

दार्जिलिंग में आप टाइगर हिल, बतासिया लूप, दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, हैप्पी वैल और रॉक गार्डन जैसी बेहतरीन जगहों को लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:One Day Trip: एक दिन की ट्रिप में ग्वालियर के आसपास स्थित इन शानदार जगहों को करें एक्सप्लोर


शिमला (Shimla)

साल का कोई भी महीना हो, शिमला घूमने का एक अलग ही मजा है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में अप्रैल के महीने में परिवार के साथ ढेर सारी मस्ती और धमाल कर सकते हैं।

समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद शिमला में भीषण गर्मी में भी तापमान 15°C से 25°C के बीच रहता है। शिमला में आप कुफरी माल रोड, जाखू हिल, जाखू मंदिर और समर हिल जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। परिवार के साथ यहां एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP