Delhi To Tosh: नए साल पर दिल्ली से 3 दिन के लिए तोष का ट्रिप बनाएं, मिलेगी बर्फबारी

Itinerary To Tosh: अगर आप भी बर्फबारी का हसीन नजारा देखना चाहते हैं, तो फिर आपको दिल्ली से 3 दिन के लिए तोष का शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं। 
image

Delhi To Tosh Itinerary: नया साल बहुत जल्द दस्तक देने वाला है। नए साल मौके पर मौज-मस्ती और घूमना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए कई लोग 31 दिसंबर को भी अपनी पसंदीदा जगहों पर पहुंच जाते हैं।

नए साल पर घूमने की बात होती है, तो कई लोग हिल स्टेशन जाना पसंद करते हैं। हिल स्टेशन जाने का मतलब न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट हो जाएगी और साथ-साथ बर्फबारी का दीदार भी हो जाएगा। इस वक्त देश के कई हिल स्टेशन्स पर बर्फबारी भी हो रही है।

अगर आप भी दिल्ली से निकलकर किसी शानदार हिल स्टेशन पर न्यू ईयर पार्टी करने के साथ-साथ हसीन बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको 3 दिनों के लिए तोष का शानदार ट्रिप बना लेना चाहिए।

दिल्ली से तोष कैसे पहुंचें? (How To Reach Delhi To Tosh)

How To Reach Delhi To Tosh

तोष हिमाचल प्रदेश की एक शानदार जगह है। दिल्ली से तोष पहंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप दिल्ली से हवाई मार्ग, ट्रेन और सड़क मार्ग के द्वारा भी पहुंच सकते हैं। हालांकि, हिमाचल रोडवेज बस से तोष जाना आपके लिए सस्ता और आसान हो सकता है।

हवाई मार्ग- अगर आप दिल्ली से तोष हवाई मार्ग के द्वारा पहुंचना चाहते हैं, तो फिर तोष के सबसे पास में कुल्लू मनाली एयरपोर्ट है, जो करीब 100 किमी दूर स्थित है। एयरपोर्ट से टैक्सी या कैब लेकर तोष पहुंच सकते हैं। दिल्ली से कुल्लू मनाली का किराया करीब 10-12 हजार रुपये के आसपास हो सकता है।

ट्रेन- अगर आप दिल्ली से तोष ट्रेन के द्वारा पहुंचना चाहते हैं, तो फिर तोष के सबसे पास में सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन पठानकोट है, तो करीब 149 किमी है। पठानकोट से लोकल ट्रेन लेकर जोगिंदर नगर पहुंच सकते हैं, जो करीब 149 किमी है। इसके बाद जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन से बस लेकर तोष पहुंच सकते हैं, जो करीब 144 किमी दूर है।

  • नोट: ट्रेन से तोष जाना बहुत उल्टा पड़ सकता है और अधिक समय भी लग सकता है।

सड़क मार्ग- अगर आप दिल्ली से तोष सड़क मार्ग द्वारा जाना चाहते हैं, तो दिल्ली में स्थित कश्मीर गेट बस स्टैंड से तोष के लिए डायरेक्ट चलने वाली बस हिमाचल रोडवेज पकड़ सकते हैं। अगर आप रात को बस पड़ते हैं, तो सुबह तक पहुंच जाएंगे। दिल्ली से तोष बस का किराया करीब 800-900 रुपये के बीच हो सकता है।

इसे भी पढ़ें:Christmas Travel Tips: पहाड़ों में जा रहे हैं क्रिसमस सेलिब्रेट करने, तो इन ट्रैवल टिप्स को भूलकर भी इग्नोर न करें

तोष में ठहरने की बेस्ट जगहें (Best Places To Stay In Tosh)

Best Places To Stay In Tosh

समुद्र तल से करीब 8 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, इसलिए बर्फबारी के मौसम में हर दिन दर्जन से अधिक पर्यटक पहुंचते हैं। अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचने की वजह से यहां कई कॉटेज, होमस्टे, रिसॉर्ट, विला और कैम्प मिल जाते हैं, जिसमें रूम्स बुक कर सकते हैं।

तोष में स्थित आदित्य गेस्ट हाउस, पैराडाइस हॉलिडे रिसॉर्ट, होटल सन-सेट, खीर गंगा ट्रेकिंग कैम्प, जंगल होटल में रूम बुक कर सकते हैं। तोष में करीब 500-1000 रुपये के बीच में अच्छे कमरे मिल जाते हैं। हालांकि, बर्फबारी में रूम्स का किराया बढ़ भी सकता है।
नोट: तोष में कई होटल और रिसॉर्ट में खाने-पीने से लेकर गाड़ी पार्कि और वाई-फाई की सुविधा मिल जाती है।

तोष के आसपास घूमने की बेस्ट जगहें (Best Places To Visit Around Tosh)

Best Places To Visit Around Tosh

हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद तोष एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। तोष और तोष के आसपास में ऐसी कई शानदार और बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जहां आप घूमने के साथ-साथ न्यू ईयर पार्टी भी एन्जॉय कर सकते हैं।

मणिकर्ण (Manikaran)

तोष के आसपास में किसी शानदार और खूबसूरत जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले मणिकरण का ही जिक्र करते हैं। पार्वती घाटी में पार्वती नदी के किनारे स्थितमणिकर्ण हिमाचल के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है। तोष से मणिकर्ण की दूरी करीब 16 किमी है।

मणिकरण, सिखों का प्रमुख धार्मिक स्थल है। मणिकरण अपने गर्म झरनों के लिए प्रसिद्ध है। मणिकरण के आसपास की खूबसूरती के बीच में आप यादगार फोटोग्राफी कर सकते हैं।इसे भी पढ़ें:New Year 2025: देश के पश्चिम भाग में स्थित इन टॉप क्लास जगहों पर नए साल का जश्न मनाएं, मनाली-शिमला भूल जाएंगे

कसोल (Kasol)

Kasol

पार्वती घाटी में स्थित कसोल कुल्लू जिले में स्थित एक खूबसूरत गांव है, जिसे हिल स्टेशन के नाम से भी जाना जाता है। यह खूबसूरत गांव भुंतर और मणिकर्ण के बीच में स्थित है। कसोल तोष से करीब 20 किमी दूर स्थित है।

नए साल के मौके पर तोष के अलावा कसोल में भी धमाकेदार पार्टी कर सकते हैं। न्यू ईयर के मौके पर यहां बर्फबारी भी मिल सकती है। कसोल को भारत का मिनी इजरायल भी कहा जाता है।

कुल्लू (Kullu)

तोष शहर से करीब 60 किमी की दूरी पर स्थित कुल्लू आपके लिए जन्नत हो सकता है। कुल्लू ही वो पॉइंट है, जहां से मनाली, कसोल या तोष के लिए रास्ता है। ऐसे में आप कुल्लू से मनाली भी पहुंच सकते हैं।

कुल्लू में हसीन नजारों के बीच यादगार न्यू ईयर पार्टी कर सकते हैं। कुल्लू में ट्रेकिंग से लेकर हाईकिंग और कैम्पिंग का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
नोट: इन सभी जगहों पर घूमने के लिए भाड़े पर टैक्सी ले सकते हैं जिसका किराया करीब 2-3 हजार रुपये के बीच हो सकता है।

  • नोट: दिल्ली से तोष के लिए 30 दिसंबर की रात को निकला सकते हैं, ताकि 31 दिसंबर की रात पार्टी कर सकें। इसके बाद अगले 2 दिनों में तोष के आसपास में स्थित शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@abhibus,ratzi_munez

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP