New Year 2025: भारत के इन टॉप 5 हिल स्टेशन पर मनाएं नए साल का जश्न, पूरा साल बीतेगा शानदार

New Year Travel: अगर आप भी देश के किसी शानदार और मनमोहक हिल स्टेशन पर नए साल का जश्न चाहते हैं, तो हिमाचल से लेकर नॉर्थ ईस्ट इंडिया की इन जगहों को डेस्टिनेशन बनाएं।
image

Best Hill Stations To Celebrate New Year: नया साल यानी 2025 का आगाज बहुत जल्द होने वाला है। नए साल के मौके पर पूरे देश में खुशियों की लहर देखी जाती है। इस खास मौके पर कई लोग आतिशबाजी भी करते हैं।

यह अक्सर देखा जाता है कि नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए कई लोग दोस्त, परिवार या पार्टनर के साथ किसी न किसी शानदार जगह पहुंच जाते हैं। नए साल के मौके पर कई लोग पहाड़ों में भी पहुंचते हैं।

अगर आप भी नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए देश की कुछ शानदार जगहों की तलाश करते हैं, तो अपनों के साथ इन खूबसूरत और हसीन हिल स्टेशन्स को डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।

शिमला (Shimla)

Shimla

देश के किसी शानदार और टॉप हिल स्टेशन की बात होती है, तो उस लिस्ट में शिमला जरूरत शामिल रहता है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला एक विश्व प्रसिद्ध डेस्टिनेशन भी माना जाता है। बर्फबारी के समय यहां सबसे अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।

हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद शिमला न्यू ईयर पार्टी के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। नए साल के मौके पर यहां देश के हर कोने से पर्यटक मौज-मस्ती के लिए पहुंचते हैं। नए साल के मौके मॉल रोड से लेकर गांधी चौक तक पर्यटक मस्ती करने हुए नजर आ जाते हैं। नए साल के मौके पर मॉल रोड के आसपास की जगहों को लाइटों से सजा दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें:दिसंबर में घूमने के लिए लगातार टूर पैकेज बुक कर रहे हैं लोग, एक बार आप भी देख लें ट्रिप बजट

मसूरी (Mussoorie)

Mussoorie

अगर आप उत्तराखंड की हसीन वादियों में नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं, तो फिर आपको नैनीताल या ऋषिकेश नहीं, बल्कि मसूरी पर पहुंच जाना चाहिए। पहाड़ों की रानी के नाम से प्रसिद्ध मसूरी एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है।

नए साल के मौके पर मसूरी में एक अलग ही नजारा दिखाई देता है। नए साल के खास मौके पर लगभग पूरा शहर रोशनी से जगमगा उठता है। यहां कई पर्यटक देर रात तक पार्टी एन्जॉय करते रहते हैं। नए साल के मौके पर मसूरी में कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं। मसूरी में आप कैम्पटी फॉल, लाल टीबा, कंपनी गार्डन और हैप्पी वैली शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

सोनमर्ग (Sonmarg)

Sonmarg

अगर आप धरती के स्वर्ग यानी जम्मू कश्मीर की किसी शानदार जगह न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आप सोनमर्ग को डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं। सोनमर्ग, हिमालय में स्थित एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है।

सोनमर्ग में आप न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के साथ-साथ आप बर्फबारी का लुत्फ भी उठा सकते हैं। इसके अलावा, यहां आप स्नो एक्टिविटी का शानदार और मजेदार लुत्फ उठा सकते हैं। नए साल के मौके पर यहां भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।

ऊटी (Ooty)

Ooty

दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में स्थित ऊटी देश के सबसे लोकप्रिय और खूबसूरत हिल स्टेशन्स में से एक है। यह नीलगिरी के पहाड़ों के बीच में स्थित है। यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।

ऊटी अपनी खूबसूरती के साथ-साथ न्यू ईयर डेस्टिनेशन हब के लिए भी जाना जाता है। यहां आप पहाड़ों में बैठकर दोस्तों के साथ यादगार पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं। ऊटी में नया साल सेलिब्रेट करने के साथ-साथ ऊटी झील, बॉटनिकल गार्डन, डोड्डाबेट्टा पीक और कामराज सागर झील जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें। इसके अलावा, नीलगिरि माउंटेन रेलवे का भी आनंद ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:New Year 2025: देश की इन शानदार और हसीन जगहों पर नए साल का जश्न मनाने आप भी पहुंचें

गंगटोक (Gangtok)

Gangtok

अगर आप हिमाचल, उत्तराखंड या जम्मू कश्मीर न जाकर नॉर्थ ईस्ट इंडिया के किसी शानदार हिल स्टेशन पर न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको गंगटोक पहुंच जाना चाहिए।
गंगटोक पूरे नॉर्थ ईस्ट इंडिया का एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां नए साल के मौके पर देश के हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। यहां आप रात भर पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं और आपको रोकने वाला कोई नहीं मिलेगा। यहां आपको बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@thegridin/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP