less crowded places in india during new near 2026

New Year 2026 पर शिमला-मनाली में होगी भयंकर भीड़! नए साल का जश्न मनाने के लिए लोकेशन सर्च कर रही हैं? यहां घूमना होगा फायदेमंद

नए साल के समय शिमला और मनाली में ऊंचाई की तरफ बर्फ पड़ने लगती है। देवदार और चीड़ के पेड़ों पर जमी बर्फ की परत का नजारा देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-31, 16:31 IST

इसके अलावा आप रानीखेत, चकराता और अल्मोड़ा भी घूमने जा सकते हैं।शिमला-मनाली पर नए साल में भीड़ ज्यादा क्यों होती है, इस बात का जवाब यहां का सुनहरा मौसम है ।हर साल दिसंबर के आखिरी हफ्ते से लेकर जनवरी के पहले सप्ताह तक यहां पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में साल में एक बार घूमने का प्लान बना रहे लोगों का ट्रिप ट्रैफिक में बीत जाता है। ऐसे समय में होटल भी महंगे होते हैं और सड़कें और टूरिस्ट प्लेसिस भी लोगों से भरी हुई होती है। ऐसे में नजारे का मजा भी आप नहीं उठा पाती हैं।

औली

अगर सुकून ढूंढ रही हैं, तो आपको औली जाने का प्लान करना चाहिए। यहां भी ऊंचाई पर आपको बर्फ का नजारा देखने को मिल जाएगा। साफ नीला आसमान और शांत वातावरण का नजारा ढूंढ रहे लोग यहां आ सकते हैं। भीड़ वाली जगहों से ज्यादा यहां आपको सुकून मिलेगा। एडवेंचर लवर्स के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं। यहां का न्यू ईयर शांत, रोमांटिक और नेचर के बेहद करीब होता है।

less crowded places in india during new near 2026

तीर्थन वैली (हिमाचल प्रदेश)

शिमला-मनाली की तुलना में तीर्थन वैली, कम भीड़ वाली जगह है। यहां आपको न ही ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा और न ही ज्यादा शोर शराबा। बर्फ से ढकी पहाड़ियां, बहती तीर्थन नदी और छोटे-छोटे होमस्टे में आप सुकून के पल बिता सकते हैं। यहां का न्यू ईयर बेहद शांत, सिंपल और रिफ्रेशिंग माना जाता है। इसलिए लोग यहां नए साल का जश्न मनाने अपने पार्टनर के साथ आते हैं।

इसे भी पढ़ें- बस-ट्रेन की माथापच्ची छोड़िए, बजट में बुक करें पूरा क्रिसमस टूर पैकेज; होटल-गाड़ी और खाना भी मिल जाएगा

less crowded places in india during new near 2026s

कालपा

यह जगह हिमाचल के किन्नौर जिले में स्थित है। नए साल पर यहां की बर्फीली चोटियां और खासकर किन्नर कैलाश रेंज देखने के लिए लोग लंबी यात्रा करके पहुंचते हैं। कालपा की सबसे बड़ी खासियत है यहां की खामोशी और प्राकृतिक नजारा। यहां सेब के बाग और लकड़ी के घर आपको यूनिक लगेंगे।

इसे भी पढ़ें- क्रिसमस पर ऋषिकेश-मसूरी में होगी भयंकर भीड़! घूमने का प्लान बना रहे लोग जान लें कहां जाना होगा फायदेमंद?

less crowded places in india during new near 2026asd

चोपता (उत्तराखंड)

चोपता भी घूमने के लिए अच्छी जगह है। इस जगह को भारत का मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है। नए साल पर जहां भीड़ मनाली और शिमला की तरफ जाती है, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग शांति और सुकून के पल बिताने के लिए चोपता जाते हैं। यहां आपको यहां नाइटलाइफ या तेज म्यूजिक नहीं, बल्कि सुकून और सादगी का नजारा पसंद आएगा।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।