Christmas Travel Tips: पहाड़ों में जा रहे हैं क्रिसमस सेलिब्रेट करने, तो इन ट्रैवल टिप्स को भूलकर भी इग्नोर न करें

Christmas Travel: अगर आप क्रिसमस सेलिब्रेट करने परिवार के साथ पहाड़ों में जा रहे हैं, तो फिर इन ट्रैवल टिप्स एंड हैक्स को भूलकर भी इग्नोर का करें।
image

Christmas Vaction In Hill Station: क्रिसमस का त्योहार बहुत जल्द आने वाला है। क्रिसमस ईसा मसीह या यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है। क्रिसमस एक इसाई पर्व है, पर इसे भारत में भी सभी धर्मों के लोग बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मानते हैं।

क्रिसमस एक ऐसा पर्व भी माना जाता है, जब कई लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर सेलिब्रेट करते हैं। जी हां, इस खास मौके पर कोई गोवा पहुंचता है, तो कुछ लोग मुंबई, दिल्ली, जयपुर या दक्षिण भारत में। क्रिसमस के मौके पर कई लोग हिल स्टेशन जाने का भी रुख करते हैं।

अगर आप भी क्रिसमस के मौके पर परिवार के साथ हिल स्टेशन जाने का प्लान बना रहे हैं, तो ट्रिप से पहले आपको इन ट्रैवल टिप्स एंड हैक्स को भूलकर भी इग्नोर नहीं करना चाहिए।

क्रिसमस के लिए परफेक्ट जगह चुनें

Christmas Vacation travel tips

क्रिसमस सेलिब्रेट करने आप कहा जा रहे हैं, यह बहुत मायने लगता है। खासकर, अगर आप हिल स्टेशन पर क्रिसमस सेलिब्रेट करने जा रहे हैं, तो परफेक्ट जगह सेलेक्ट करना बहुत जरूरी है। अगर आप ऐसे हिल स्टेशन पर पहुंच जाएंगे, जहां क्रिसमस की धूम नहीं होती है, तो फिर मजा किरकिरा हो जाएगा।

अगर आप किसी शानदार हिल स्टेशन पर क्रिसमस सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो मनाली, शिमला, डलहौजी या औली हिल स्टेशन न जा सकते हैं। क्रिसमस के दिन यहां खूब रौनक देखने को मिलती है। खासकर, शिमला में कुछ अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। इन हिल स्टेशन्स पर आपको क्रिसमस के दिन बर्फबारी भी देखने को मिल सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Christmas Weekend Trip: क्रिसमस पर 2 दिन की छुट्टी लेकर 5 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे प्लान बनाएं

जाने-आने का टिकट पहले बुक करें

tips for visiting hill station during christmas

क्रिसमस के लिए जगह सेलेक्ट करने के बाद आपको टिकट बुक करना चाहिए। खासकर, अगर आप परिवार के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करने पहाड़ों में जा रहे हैं, तो जाने और आने का, दोनों साइड टिकट पहले बुक कर ले चाहिए।

अगर आप पहले से टिकट बुक करते हैं, आप कई परेशानियों से बच सकते हैं। जैसे- अगर आप बस से जाना चाहते हैं, तो टिकट कम पैसे में बुक को जाएंगे। कई बार क्रिसमस वीक आते ही प्राइवेट बस के टिकट महंगे हो जाते हैं। हालांकि, सरकारी बस और ट्रेन के टिकट बहुत कम ही बढ़ते हैं।

होटल पहले बुक करें

tips for christmas travel

अगर आप क्रिसमस सेलिब्रेट करने शिमला, मनाली या डलहौजी जा रहे हैं, तो डेस्टिनेशन तक पहुंचने से पहले होटल बुक कर सकते हैं। अगर आप होटल बुक कर लेते हैं, तो फिर आपको ठंड में इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ती है।

आपको यह भी बता दें कि क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर कई हिल स्टेशन पर रूम का किराया दो गुणा अधिक हो जाता है। इसलिए आप किसी भी ऐप के माध्यम से पहले ही रूम बुक कर लें।

  • नोट: रूम बुक करने से पहले गर्म पानी से से लेकर खाने-पीने की सुविधा चेक कर लें।

कपड़ा पैकिंग का ध्यान रखें

hill station during christmas

आप ठंड में क्रिसमस सेलिब्रेट करने हिल स्टेशन जा रहे हैं और पैकिंग ठीक से नहीं की है, तो आप चंद मिनटों में बीमार पड़ सकते हैं। इसलिए जगह सेलेक्ट करने और टिकट बुक करने के बाद पैकिंग पर ध्यान देने की जरूरत है।

ठंड में हिल स्टेशन जाने से पहले कम से कम 2-3 मोटे-मोटे वूलेन कपड़े- जैसे जैकेट, स्वेटर आदि पैक कर लें। इसके अलावा, टोपी, हैण्ड ग्लोव्स, बूट्स और बॉडी वार्मर पैक करना कतई न भलें। खासकर, अगर बच्चों साथ में जा रहे हैं, तो इनकों पैक करना न भूलें।

इसे भी पढ़ें:Weekend Trip: दिल्ली से 5-6 घंटे की दूरी पर हैं ये शानदार और खूबसूरत जगहें, वीकेंड में अपनों के साथ पहुंच जाएं

इन टिप्स का भी ध्यान रखें

  • जगह सेलेक्ट करते समय मौसम की जानकारी जरूर रखें। कई बार हिल स्टेशन्स पर ठंड में भी बारिश होने लगती है।
  • ट्रिप पर निकलने से पहले कुछ ज़रूरी दवाई पैक करना न भूलें।
  • क्रिसमस ट्रिप के लिए आप कुछ फास्ट फूड्स भी पैक कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP