Christmas Weekend Trip: क्रिसमस पर 2 दिन की छुट्टी लेकर 5 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे प्लान बनाएं

Christmas 2024 Long Weekend Trip: अगर आप भी क्रिसमस के मौके पर शानदार ट्रिप प्लान करना चाहते हैं, तो आप एक साथ पूरे 5 दिन तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं।
image

25 December Christmas Weekend Trip: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए मुझे जब भी समय मिलता है, तो बैग पैक करके अपनी पसंदीदा जगह पहुंच जाता हूं। शायद आप भी कुछ ऐसा ही करते होंगे ! खैर..!

क्रिसमस एक ऐसा त्योहार है, जिसे पूरे विश्व में मनाया जाता है। भारत में भी क्रिसमस की खूब दौरान दिखाई देती है। इस दिन देश के कई गिरजाघरों में लोगों की खूब भीड़ पहुंचती हैं।

क्रिसमस के मौके पर कई लोग पहाड़, रेगिस्तान या समुद्र के किनारे मौज मस्ती करना खूब पसंद करते हैं। हालांकि, इस खास मौके पर वही लोग घूमने जाते हैं, जिनके समय और छुट्टी, दोनों हो।

अगर आपसे यह बोला जाए कि क्रिसमस के खास मौके सिर्फ 2 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 5 दिनों तक घूमने का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं, तो फिर आपका जवाब क्या होगा। आइए जानते हैं?

क्रिसमस पर घूमने का प्लान कैसे बनाएं? (Christmas Long Weekends 2024)

25 december long weekend

अगर आप 21 दिसंबर से लेकर 25 दिसंबर तक क्रिसमस लॉन्ग वीकेंड का शानदार लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आप आसानी से ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आपको 23 दिसंबर और 24 दिसंबर को ऑफिस से छुट्टी लेनी होगी। 2 दिनों की छुट्टी लेने के बाद आप पूरे 5 दिनों तक घूमने का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। आइए थोड़ा तारीख द्वारा समझते हैं।

क्रिसमस पर लॉन्ग वीकेंड कब पड़ने वाला है? (Long Weekend In Christmas 2024)

christmas 2024 long weekend

  • 21 दिसंबर- (शनिवार-वीकेंड की छुट्टी)
  • 22 दिसंबर- (रविवार-वीकेंड की छुट्टी)
  • 23 दिसंबर- (सोमवार-ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)
  • 24 दिसंबर- (मंगलवार-ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)
  • 25 दिसंबर- (बुधवार-क्रिसमस की छुट्टी)

इस तरह आप 23 दिसंबर और 24 दिसंबर को ऑफिस से 2 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 5 दिनों तक घूमने का प्लान बना सकते हैं। इस शानदार ट्रिप में आप परिवार, पार्टनर या दोस्तों के साथ घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। क्रिसमस के मौके पर इन जगहों पर पहुंचें।

इसे भी पढ़ें:Weekend Trip: दिल्ली से 5-6 घंटे की दूरी पर हैं ये शानदार और खूबसूरत जगहें, वीकेंड में अपनों के साथ पहुंच जाएं

क्रिसमस पर घूमने की बेस्ट जगहें (Best Places To Visit On Christmas 2024)

देश में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां क्रिसमस के मौके पर घूमा जा सकता है। क्रिसमस के मौके पर कुछ जगहों की खूबसूरती देखते ही बनती है। इन जगहों पर धमाकेदार पार्टी भी कर सकते हैं।

शिमला (Shimla)

Best Places To Visit On Christmas 2024

अगर आप क्रिसमस सेलिब्रेट करने के साथ-साथ बर्फबारी का शानदार नजारा देखना चाहते हैं, तो फिर आपको हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पहुंच जाना चाहिए।

क्रिसमस के मौके पर शिमला में स्थित क्राइस्ट चर्च के आसपास हजारों की संख्या में पर्यटक मौज-मस्ती करते दिख जाते हैं। इस खास मौके पर चर्च के आसपास की जगहों को लाइटों से सजा दिया जाता है। शिमला में आप चर्च के अलावा, जाखू हिल्स, द रिज और कुफरी जैसी शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

गोवा (Goa)

क्रिसमस सेलिब्रेट करने की बात हो और गोवा जैसी शानदार जगह का जिक्र न हो ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। किसी जमाने में पुर्तगालियों के अधीन रहा गोवा आज के समय विश्व प्रसिद्ध पार्टी हब डेस्टिनेशन बन चुका है।

क्रिसमस के मौके पर गोवा में लाखों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। क्रिसमस के मौके पर यहां स्थित कई चर्चों को रंगीन लाइटों से सजा दिया जाता है। समुद्र तट के किनारे कई लोग पार्टी करने हुए भी नजर आ जाएंगे। यहां की नाइटलाइफएन्जॉय करना न भूलें।

इसे भी पढ़ें:Delhi To Chakrata: नए साल पर दिल्ली से चकराता के लिए 2 दिन का शानदार ट्रिप बनाएं, इन जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें

वायनाड (Wayanad)

Wayanad

अगर आप दक्षिण भारत में किसी शानदार और लोकप्रिय जगह क्रिसमस सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको केरल के वायनाड शहर में पहुंच जाना चाहिए। वायनाड को केरल का पार्टी हब डेस्टिनेशन माना जाता है।

वायनाड में आप रिसोर्ट या विला में शानदार और यादगार पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं। क्रिसमस के मौके पर यहां की कई जगहों पर खूब चहल-पहल रहती है। वायनाड में आप मीनमुट्टी झरने, चेम्बरा पीक, वायनाड वन्यजीव अभयारण्य, एडक्कल गुफाएं और बाणासुर सागर बांध जैसी शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP