Itinerary Trip In Chakrata From Delhi: नए साल के मौके पर देश में खुशियों की लहर होती है। नए साल के खास मौके पर कई लोग घर पर पार्टी करते हैं, तो कई लोग पहाड़ों में पहुंच जाते हैं।
उत्तराखंड में न्यू पार्टी करने की बात होती है, तो दिल्ली और दिल्ली एनसीआर वाले लोग मसूरी, नैनीताल या ऋषिकेश का ही नाम लेते हैं, लेकिन चकराता जैसे शानदार और हसीन हिल स्टेशन को भूल जाते हैं।
उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित चकराता न्यू ईयर पार्टी डेस्टिनेशन के रूप में बेस्ट माना जाता है। यहां के पहाड़ों में आप धमाकेदार अंदाज में दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप दिल्ली से चकराता के लिए 2 दिन का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। ट्रिप में कुछ बेहतरीन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
दिल्ली से चकराता पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप हवाई मार्ग से लेकर ट्रेन और सड़क मार्ग के द्वारा भी पहुंच सकते हैं। हालांकि, ट्रेन के द्वारा जाते हैं, तो चकराता बहुत कम खर्च में पहुंच जाएंगे।
हवाई मार्ग- अगर आप दिल्ली से चकराता हवाई मार्ग से पहुंचना चाहते हैं, तो चकराता के सबसे पास में जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है, जो करीब 113 किमी देहरादून में मौजूद है। एयरपोर्ट से टैक्सी यह कैब लेकर चकराता पहुंच सकते हैं। दिल्ली से देहरादून फ्लाइट का किराया 4-5 हजार के बीच हो सकता है।
ट्रेन से- ट्रेन द्वारा दिल्ली से चकराता पहुंचना सबसे आसान और सस्ता माना जाता है। इसके लिए आप दिल्ली से देहरादून चलने वाली ट्रेन संख्या 12017, 14041 और 12401 में टिकट बुक कर सकते हैं। ट्रेन 14041 में स्लीपर का किराया 220 रुपये और 3rd एसी का किराया करीब 550 रुपये के आसपास हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: New Year 2025: दक्षिण भारत की इन शानदार जगहों पर नए साल का जश्न मनाएं, लम्हा साल भर याद रहेगा
सड़क मार्ग- दिल्ली से बस के द्वारा भी चकराता पहुंचा जा सकता है। हालांकि, दिल्ली से डायरेक्ट चकराता के लिए बस बहुत कम चलती है। ऐसे में आप देहरादून बस स्टैंड पहुंच सकते हैं और वहां से सरकारी बस या टैक्सी लेकर चकराता पहुंच सकते हैं। दिल्ली से देहरादून उत्तराखंड रोडवेज का किराया करीब 400-500 रुपये के बीच हो सकता है।
उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित चकराता एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। यहां हर दिन दर्जन से अधिक संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। इसलिए यहां ऐसे कई होम स्टे, होटल, कॉटेज, रेसॉर्ट, विला मिल जाते हैं, जहां आप रूम बुक कर सकते हैं।
चकराता में आप सुंदर राणा होम स्टे, राशि होम स्टे, स्टनिंग हिल्स, सन माउंट चकराता, हिमालयन स्टे, वर्टीकल वैली रेसॉर्ट और फोर सीजन रेसॉर्ट में रूम बुक कर सकते हैं। चकराता में 800 रुपये से लेकर 2 हजार के बीच में शानदार और लोकेशन वाले रूम्स मिल जाते हैं। कई होटल या होमस्टे में खाने-पीने की सुविधा भी मिल जाती है। आप 1 जनवरी की रात को अपने होटल में पार्टी कर सकते हैं।
चकराता में 1 जनवरी की रात को पार्टी करने के बाद आप 2 जनवरी को कुछ बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं और देर रात दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं, ताकि 3 जनवरी की सुबह आप दिल्ली में हों।
चकराता में किसी शानदार और चर्चित जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले टाइगर फॉल्स का ही नाम लेते हैं। यह मुख्य शहर से कुछ ही दूरी पर है। टाइगर फॉल्स के आसपास यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
बुधेर गुफा सिर्फ चकराता ही नहीं,बल्कि उत्तराखंड की एक ऐतिहासिक जगह मानी जाती है। मुख्य शहर से करीब 30 किमी की दूरी पर स्थित बुधेर गुफा ट्रेकिंग, कैम्पिंग और हाईकिंग के लिए प्रसिद्ध है।
चिलमिरी नेक, चकराता की एक खूबसूरत और लोकप्रिय पॉइंट है। चिलमिरी नेक चकराता की सबसे ऊंची चोटी भी है। यह देवदार के जंगलों के बीच में मौजूद है। इस पॉइंट से हिमालय की खूबसूरती को निहारा जा सकता है। चिलमिरी नेक के आसपास ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@pahadi_deedaa,.indiarailinfo.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।