Top Places In South India For New Year 2025: नए साल का आगाज बहुत जल्द होने वाला है। नए साल के मौके पर पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत की लगभग हर जगहों पर रौनक होती है।
नया साल एक ऐसा मौका होता है, जब कई लोग परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए निकलते हैं। नए साल पर घूमने की बात होती है, तो कई लोग हिमाचल, उत्तराखंड या जम्मू कश्मीर ही जाते हैं और दक्षिण भारत को भूल जाते हैं।
दक्षिण भारत में ऐसी कई शानदार और बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जहां न्यू ईयर की पार्टी करने सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं। कुछ जगहों की रोशनी देखते ही बनती है।
इस आर्टिकल में हम आपको दक्षिण भारत की कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अपनों के साथ नए साल का जश्न मनाने पहुंच सकते हैं। यहां बिताए लम्हें जीवन भर भूल नहीं पाएंगे।
चेन्नई (Chennai)
दक्षिण भारत के तमिलनाडु में किसी शानदार और खूबसूरत जगह न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले चेन्नई ही पहुंचते हैं। न्यू दक्षिण भारत का एक टॉप डेस्टिनेशन भी माना जाता है, जहां विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं।
अरब सागर के तट पर स्थित चेन्नई मरीना बीच जैसी शानदार जगहों के लिए जाना जाता है। नए साल के मौके पर बीच के किनारे हजारों लोग पार्टी और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। नए साल के मौके पर चेन्नई की नाइटलाइफ को भी एन्जॉय कर सकते हैं। चेन्नई में पार्टी एन्जॉय करने के साथ-साथ नागर बीच, ब्रीज़ी बीच, मयलापुर और वल्लुवर कोट्टम जैसी बेहतरीन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:New Year 2025: भारत के इन टॉप 5 हिल स्टेशन पर मनाएं नए साल का जश्न, पूरा साल बीतेगा शानदार
वर्कला (Varkala)
वर्कला, केरल की एक ऐसी शानदार और खूबसूरत जगह है, जहां की खूबसूरती के बीच न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के बाद जीवन भर भूल नहीं पाएंगे। यहां का शांत वातावरण पर्यटकों को झूमने पर मजबूर कर सकता है। वर्कला को केरल का टॉप रोमांटिक डेस्टिनेशन भी माना जाता है।
वर्कला को प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। यह खूबसूरत शहर में स्थित वर्कला बीच पार्टी पॉइंट के लिए जाना जाता है, जहां आप भी नया साल सेलिब्रेट कर सकते हैं। यहां आप बीच पार्टी भी कर सकते हैं। यहां स्थित रेसॉर्ट और विला में रात भर पार्टी कर सकते हैं और आपको रोकने वाला कोई नहीं होगा।
चिकमगलूर (Chikmagalur)
कर्नाटक में न्यू ईयर पार्टी करने की बात होती है, तो कई लोग कूर्ग का नाम लेते हैं, पर अब यह जगह आम हो चुकी है। इस बार आपको चिकमगलूर पहुंच जाना चाहिए, जो देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन बन रहा है।
चिकमगलूर कर्नाटक का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां देश के हर कोने से लोग न्यू ईयर पर घूमने पहुंचते हैं। चिकमगलूर को प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत भी माना जाता है। यहां न्यू ईयर पार्टी एन्जॉय करने के साथ-साथ हेब्बे वॉटरफॉल, कुद्रेमुख नेशनल पार्क और मुल्लानगिरी जैसी हसीन जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।
अरकू वैली (Araku Valley)
अगर आप आंध्र प्रदेश की किसी शानदार और मनमोहक जगह न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको विशाखापत्तनम जिले में स्थित अरकू वैली पहुंच जाना चाहिए। यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं।
अरकू वैली अपनी खूबसूरती के साथ-साथ पार्टी डेस्टिनेशन भी माना जाता है। अरकू वैली में आप कातिका वाटरफॉल, अनंतगिरी हिल्स, भीमुनिपटनम और ट्राइबल म्यूजियम जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Year Ender 2024: सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं देश की ये शानदार जगहें, आप यहां घूमने गए हैं?
इन जगहों पर भी पहुंच जाएं
दक्षिण भारत में अन्य और भी कई शानदार और बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जहां आप न्यू ईयर पार्टी कर सकते हैं। जैसे-तमिलनाडु में ऊटी और गोकर्ण, केरल में मुन्नार और वायनाड, आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा और अमरावती, तमिलनाडु में कोडाइकनाल और कुन्नूर जैसी शानदार जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],imghtlak
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों