ठंड ने दस्तक दे दी है। मौसम सुहावना और खुशनुमा हो गया है। यह वक्त कपल्स को बहुत पसंद आता है। अपने पार्टनर के साथ कोजी होकर वक्त बिताने का इससे अच्छा मौका शायद ही होगा। वहीं हल्की ठंडी में पहाड़ों का रंग और भी हसीन और खुशगवार हो जाता है, अगर आप भी इस मौसम में अपने पार्टनर के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो ये हम आपके लिए कुछ हिल स्टेशन की लिस्ट लाए हैं जहां शुरुआती ठंडे में जाकर आपको शांति, रोमांस और नेचुरल ब्यूटी का बेहतरीन अनुभव मलेगा। तो चलिए जानते हैं इन हिल स्टेशन के बारे में।
हल्की ठंड में कपल्स के लिए बेस्ट हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन
मनाली
शुरुआती ठंड में पहाड़ों की रानी मनाली जरूर जाइए। यहां की हरी-भरी वादिया, बादलों से लिपटी पहाड़ियां, ठंडी हवाएं आपको अलग ही सुकून का एहसास कराती हैं। मॉल रोड पर हाथों में हाथ डालकर चलते हुए आप रोमांस में चार चांद लगा सकते हैं।
मसूरी
आप रोमांटिक डेस्टिनेशन में उत्तराखंड के मसूरी को शामिल कर सकते हैं। कपल्स के लिए हमेशा से ही यह आदर्श हिल स्टेशन रहा है। यहां पहाड़ों से निकलते बादल, धीरे-धीरे आपको अपनी बाहों में समेट लेंगे और दिल को सुकून देंगे। यहां भी आप मॉल रोड पर रिक्शे में रोमांटिक सवारी कर खुशनुमा मौसम का आनंद उठा सकते हैं।
नैनीताल
नैनीताल भी हल्की ठंड में कपल्स के लिए बहुत ही बेहतरीन रोमांटिक डेस्टिनेशन है। यहां के खूबसूरत दृश्य और शांत वातावरण में प्रेमी-जोड़े एक दूसरे के साथ बेमिसाल वक्त बिता सकते हैं। ठंडी हवा में अपने पार्टनर के साथ एक गर्म कप चाय का आनंद लेना काफी रोमांटिक होगा। यहां पर आप नाव की सवारी कर सकते हैं। नाव के पानी पर हलकी लहरें और पास की पहाड़ियों से आ रही ठंडी हवाएं आपके रिश्ते में सुकून भर देगी।
यह भी पढ़ें-Year Ender 2024: ये हैं साल 2024 के टॉप हनीमून डेस्टिनेशन्स, आप भी यहां का प्लान बनाएं
ऊटी
पार्टनर के साथ ऊटी जाना तो बिल्कुल न भूलें, हल्की ठंडी में ऊटी का मौसम माशाल्लाह लगता है। ऊटी के सुंदर बगीचे और झीलों के किनारं चलते आप और आपके पार्टनर एक दूसरे के बेहद करीब आ जाएंगे।ऊटी झील पर बोटिंग का जीवन भर आपको याद रहेगा।
दार्जिलिंग
दार्जिलिंग जाना आपके लिए किसी जैकपॉट से कम नहीं होगा। यहां का वातावरण आपको ऐसा अनुभव देगा की जैसे आप सचमुच बादलों के बीच चल रहे हैं। और आपके पार्टनर के साथ ऐसा अनुभव करना किसी सपने से कम नहीं होगा। यहां की टॉय ट्रेन की सवारी आपके जर्नी को और भी खास बना देगी। यहां पर आप चाय बगान, टाइगर हिल्स और बटरफ्लाई पार्क जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें-वेडिंग एनिवर्सरी पर मात्र 15 हजार में नोएडा से कहां जा सकते हैं, जानें टॉप 5 रोमांटिक डेस्टिनेशन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों