Snowfall Places In December: दिसंबर साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश के कई राज्यों की खूबसूरती चरम पर होती है। दिसंबर में देश के कुछ राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ती है, तो पहाड़ी राज्यों में मनमोहक और हसीन बर्फबारी होती है।
दिसंबर के महीने में जब पहाड़ों में बर्फबारी होती है, तो पर्यटक भी बर्फबारी का लुत्फ उठाने हजारों की संख्या में पहुंचते हैं। खासकर, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों में कुछ अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।
यह सभी जानते हैं कि हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में बर्फ पड़ती है, लेकिन यह बहुत कम लोग ही जानते हैं कि दिसंबर के महीने में इन राज्यों की कौन-कौन ही जगहों पर बर्फबारी होती है।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां दिसंबर के महीने में भी बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं। इन जगहों पर अपनों के साथ पहुंच सकते हैं।
जम्मू कश्मीर में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां खूब बर्फबारी होती है, लेकिन जब दिसंबर के महीने में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले सोनमर्ग ही पहुंचते हैं। कई बार सोनमर्ग में नवंबर महीने से ही बर्फबारी शुरू हो जाती है।
समुद्र तट से करीब 8 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद सोनमर्ग लुभावने परिदृश्य, आश्चर्यजनक प्राकृतिक सुंदरता और सुरम्य घास के मैदानों के लिए जाना जाता है। बर्फबारी के समय सोनमर्ग सफेद चादर से ढक जाता है। स्नोफॉल के दौरान सोनमर्ग जन्नत की तरह दिखाई देता है। यहां कई पर्यटक स्नो एक्टिविटी के लिए भी पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें: Snow Trekking: पहाड़ों में स्नो ट्रेकिंग के लिए जा रहे हैं, तो इन ट्रैवल टिप्स एंड हैक्स को भूलकर भी न करें इग्नोर
हिमाचल प्रदेश देश के सबसे खूबसूरत और मनमोहक पहाड़ी राज्यों में से एक है। हिमाचल की हसीन वादियों में हर दिन हजारों पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। खासकर, बर्फबारी के समय हिमाचल देशी और विदेशी पर्यटकों का हब बन जाता है।
हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में स्थित नारकंडा एक ऐसी जगह है, जहां दिसंबर के महीने में खूब बर्फबारी होती है। कई बार दिसंबर में यहां इस कदर बर्फबारी होती है कि 3-4 फीट मोटी परत बन जाती है। बर्फबारी के अलावा नारकंडा, सेब के बागों, ट्रेक और प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां आप स्नो स्पोर्ट्स का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
दिसंबर के महीने में उत्तराखंड की किसी शानदार और मनमोहक जगह बर्फबारी का लुत्फ उठाने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले मुनस्यारी ही पहुंचते हैं। मुनस्यारी उत्तराखंड का एक शानदार और लोकप्रिय हिल स्टेशन भी माना जाता है।
दिसंबर के महीने में मुनस्यारी में कई बार इस कदर बर्फबारी होती है कि पूरा हिल स्टेशन सफेद रंग में नजर आता है। यहां की बर्फबारी का लुत्फ उठाने देश के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं। मुनस्यारी की बर्फबारी के बीच में आप काली मुनि टॉप, बेतुल धार, पंचचूली चोटियां और महेश्वरी कुंड जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Places Near Ajmer: दिल्ली वाले अजमेर के आसपास में स्थित इन शानदार जगहों को बनाएं वीकेंड पॉइंट
दिसंबर के महीने में सिर्फ हिमाचल, उत्तराखंड या जम्मू कश्मीर में ही नहीं, बल्कि नॉर्थ ईस्ट इंडिया में भी हसीन और मनमोहक बर्फबारी का लुत्फ उठाया जा सकता है। नॉर्थ ईस्ट में बर्फबारी का लुत्फ उठाने आप नॉर्थ सिक्किम पहुंच सकते हैं।
नॉर्थ सिक्किम, सिक्किम का एक जिला है, जो अपनी खूबसूरती से हर दिन दर्जन से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करता है। नॉर्थ सिक्किम में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। नॉर्थ सिक्किम के अलावा, तवांग और गंगटोक में भी बर्फबारी देखने को मिल जाती है।
देश में अन्य और भी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां आप दिसंबर में बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके लिए आप लेह लद्दाख में पैंगोंग झील और नुब्रा घाटी, हिमाचल प्रदेश में कुफरी, जम्मू कश्मीर में गुलमर्ग और उत्तराखंड में औली जैसी जगहों पर पहुंच सकते हैं। इन जगहों पर मजेदार स्नो एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।