Why Are There Holes in Airplane Windows: आसमान में उड़ते एरोप्लेन को देखकर मन करता है कि कब इस पर बैठकर सैर करेंगे। हालांकि पहले के समय में जहां कुछ ही लोग इसकी मदद से एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं। लेकिन बदलते दौर के साथ हम सभी में से40 प्रतिशत लोगों ने कभी-न-कभी इसमें सफर तो जरूर किया होगा। हालांकि आज भी आधे से ज्यादा लोग यह सपना देखते हैं कि कब वह समय आएगा, जब वह एरोप्लेन को न सिर्फ देखेंगे बल्कि उससे घूमने का प्लान करेंगे। इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी खिड़की से आसमान की वीडियो देखने को मिल जाती है। इंटरनेट पर एरोप्लेन की वीडियो ही नहीं, बल्कि इससे जुड़े तमाम फैक्ट्स देखने को मिल जाते हैं, जिसे जानने के बाद हैरानी होती है।
अगर आपने इस पर बैठकर सफर किया तो अगर मैं आपसे पूछूं कि आपने हवाई जहाज की खिड़की पर बने छोटे से छेद पर गौर किया है। यकीनन आपका जवाब हां या न में होगा। लेकिन क्या आपको इसके पीछे की वजह पता है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एरोप्लेन की खिड़की पर आखिर छेद क्यों बना होता है।
हमारे पास बहुत सारी ऐसी चीजें होती हैं, जो दिखने में मामूली होती है। लेकिन इनके पीछे का कारण बहुत ही चौंकने वाला होता है। ऐसा ही कुछ एरोप्लेन पर बने होल को लेकर है। पहली नजर में देखने पर यह छेद मामूली सा दिख सकता है और शायद ऐसा लगे कि केवल डिजाइन का हिस्सा है। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। हवाई जहाज पर बने इस होल को यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए बनाया जाता है। इस छेद को ब्रीदर होल या ब्लीड होल कहते हैं। यह उतना ही जरूरी है, जितना एरोप्लेन की छत पर बना पंखा।
इसे भी पढ़ें- क्या आपको पता है हवाई जहाज की गोल खिड़की का राज? जानें
विमान, जब हजारों फीट की ऊंचाई पर उड़ता है, तो बाहर का वायुमंडलीय दबाव बहुत कम होता है। जबकि अंदर बैठे यात्रियों को आरामदायक महसूस कराने के लिए दबाव को नियंत्रित रखा जाता है। इस बड़े दबाव के अंतर को संभालने में यह छोटा सा छेद एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। दबाव को बैलेंस करने में मदद करने के साथ ही यह खिड़की के अलग-अलग परतों के बीच नमी को जमने से भी रोकता है, जिससे आपकी बाहर देखने की क्षमता बनी रहती है।
इसे भी पढ़ें- Book Window Seat In Flight: फ्लाइट में विंडो सीट बुक करते हुए ध्यान रखें ये 5 बातें, नहीं होगी यात्रा में परेशानी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।