पहली बार फ्लाइट में यात्रा करने वाले लोग अक्सर विंडो सीट चाहते हैं। उन्हें आकाश से नीचे का नजारा देखना, बादलों में उड़ने का अहसास लेना और चींटी की तरह नजर आते शहरों को देखना पसंद होता है। ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो, पहली बार फ्लाइट में यात्रा करते समय विंडो सीट नहीं चाहेगा। अक्सर लोग फ्लाइट टिकट बुक करते समय, विंडो सीट का चयन तो करते हैं लेकिन उन्हें मिलती नहीं। ऐसे में पहली बार फ्लाइट के सफर में भी विंडो सीट नहीं मिलना, उन्हें परेशान करता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से विंडो सीट बुक कर लेंगे।
फ्लाइट में विंडो सीट कैसे बुक करें?
अगर आप पहली बार सफर कर रहे हैं, तो सबसे पहले आप किसी आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक करें। आप एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप से भी टिकट बुक कर सकते हैं। कई एयरलाइंस एक सीट मैप देती है, जिसमें आप फ्लाइट का पूरी डिजाइन नजर आता है।
- जिस तरह आप थियेटर में सीट बुक करते हैं, उसी तरह आपको फ्लाइट में भी सीटों का चुनाव करना होगा।
- ध्यान रखें कि टिकट बुक करते हुए आप किनारों की सीट बुक करें।

- अगर आप सीट मैप में अंदर की तरफ की किनारों की सीट बुक करते हैं, तो आपको विंडो सीट नहीं मिलेगी।
- इसलिए आप बाहर की तरफ के किनारों की सीट बुक कर सकते हैं।
- ध्यान रखें कि कई एयरलाइन विंडो सीट के लिए अधिक भुगतान मांग सकती हैं।
- अगर फ्लाइट खाली है, तो आपको टिकट सस्ते में मिलना आसान होगा।
- यह फ्लाइट टिकट बुक करने का आसान तरीका है।
फ्लाइट में विंडो सीट बुक करने के तरीके
- हवाईअड्डे पर जल्दी पहुंचकर भी आप विंडो सीट बुक कर सकते हैं।
- सीटों की उपलब्धता के अनुसार आपको विंडो सीट मिलना आसान होगा। हालांकि इसके लिए आपको एक्स्ट्रा पे करना पड़ सकता है।
- ऑनलाइन विंडो सीट बुक नहीं कर पा रहे हैं, तो एयरलाइन की कस्टमर सर्विस से संपर्क करें। वे आपकी मदद कर सकते हैं और विंडो सीट उपलब्ध कराने का प्रयास कर सकते हैं।
- ध्यान रखें कि आप जितना जल्दी फ्लाइट टिकट बुक करेंगे, आपको विंडो सीट मिलने की संभावना उतनी ही ज्यादा होती है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों