Why Are Most Water Tanks Black: पहले के समय में पानी को स्टोर करने के लिए बड़े बर्तन या ड्रम का यूज किया जाता है। लेकिन बदलते समय के साथ घरों हो या बिल्डिंग हर जगह पर पानी को स्टोर करने के लिए पानी की टंकी का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें स्टोर करके आप पूरे दिन आराम से इसका उपयोग कर सकते हैं। अब ऐसे में जब लोग अपने घर में पानी की टंकी लगवाते हैं, तो उसकी काफी जांच-पड़ताल और दुकानदार से पूछते हैं। वहीं अगर चारों तरफ सिर घुमाओ तो सबकी छत पर सफेद और काली रंग की टंकी देखने को मिल जाती है। हालांकि मार्केट में सफेद, नीली और हरी टंकियां आसानी से दिख जाती है। लेकिन इसके बाद भी अमूमन काली और सफेद रंग की टंकी देखने को मिलती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर ऐसा क्यों है। अगर नहीं, तो इस लेख में चलिए जानते हैं इसके पीछे का कारण-
पानी की टंकी का रंग काला या सफेद ही क्यों होता है?
पानी की टंकी अधिकतर लोग काला या सफेद रंग की क्यों लगाते हैं? अब ऐसे में क्या आपने सोचा है कि क्या इसके पीछे सामान्य कारण है या कोई खास कारण। जब हम पानी की टंकी की बात करते हैं, तो रंग का चुनाव केवल डिजाइन का मामला नहीं होता, बल्कि यह पानी की गुणवत्ता, तापमान और सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है। आपको शायद यह न पता हो, लेकिन पानी की टंकी का रंग यह तय करता है कि पानी किस तरह से संरक्षित रहेगा और उसकी गुणवत्ता पर क्या असर पड़ेगा।
काला रंग क्यों होता है पानी की टंकी रंग
काला रंग सूरज की हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों को अवशोषित करता है। इससे पानी में बैक्टीरिया के बढ़ने की संभावना कम हो जाती है, क्योंकि UV किरणों से पानी की गुणवत्ता पर असर पड़ सकता है। वहीं काला रंग सूरज की गर्मी को सोखता है, जिससे पानी का तापमान को कंट्रोल करता और ठंडा रहता है।
इससे गर्मी में भी पानी ज्यादा गर्म नहीं होता। साथ ही काला रंग पानी के अंदर प्रकाश को प्रवेश करने से रोकता है, जिससे बैक्टीरिया की वृद्धि कम होती है।
सफेद रंग की क्यों होती है टंकी?
सफेद रंग सूर्य की रोशनी को परावर्तित करता है, जिससे पानी का तापमान ज्यादा बढ़ता नहीं है। यह गर्मी के मौसम में खासतौर पर फायदेमंद होता है। इसके साथ ही सफेद टंकी पर गंदगी और धब्बे आसानी से नजर आते हैं, जिससे सफाई करना आसान होता है। यह सफाई के लिए एक संकेत देता है और नियमित रूप से ध्यान देने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें-पानी की टंकी में डालें ये तीन चीजें, गर्मी की तेज धूप में नहीं करना पड़ेगा बार-बार साफ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों