घर के साथ-साथ घर के बाहर की सफाई करना भी बहुत जरूरी होता है। कई लोग लंबे समय तक पानी की टंकी की सफाई नहीं करते हैं। पानी की टंकी की सफाई करना काफी ज्यादा जरूरी हैं। एक समय के बाद पानी की टंकी बहुत गंदी हो जाती है। हालांकि कई लोग पानी की टंकी की सफाई करते समय कुछ गलतियां कर देते हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं कि पानी की टंकी की सफाई करते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी हैं।
हाइजीन का रखें ख्याल
पानी की टंकी साफ करते समय आपको टंकी में चप्पल पहन कर नहीं जाना चाहिए। हाइजीन का खास ख्याल रखना काफी ज्यादा जरूरी है। पानी की टंकी को आप नंगे पाव ही साफ करें। इसके साथ ही सफाई के दौरान आपको खुद का भी ध्यान रखना है। पानी की टंकी काफी उंचे पर रहती है ऐसे में किसी के साथ ही सफाई करें।
हैंड ग्लव्स पहने
पानी की टंकी साफ करते- करते कई बार हाथ में चोट आ जाती है। यह तब ज्यादा होता है जब टंकी काफी ज्यादा गंदा हो। टंकी काफी सख्त होता है ऐसे में इसकी सफाई के दौरान ध्यान रखना जरूरी है। हैंड ग्लव्स पहनकर ही टंकी की सफाई करना चाहिए।
इसें भी पढ़ें:पानी की टंकी की दिशा तय करेगी आपकी समाज में प्रतिष्ठा
कॉपर सल्फेट से करें टंकी की सफाई
कई लोग कॉपर सल्फेट से टंकी की सफाई तो करते है लेकिन वह कॉपर सल्फेट टंकी में डालने के बाद तुरंत धो देते हैं। अगर आप भी ऐसा करती है तो ऐसा ना करें। इससे आपका टंकी कभी भी साफ नहीं होगा। कॉपर सल्फेट को टंकी में डालने के बाद रातभर छोड़ना पड़ेगा। सुबह टंकी को अच्छी तरह से साफ़ करें तभी टंकी साफ होगा।
इसें भी पढ़ें: पानी की टंकी को साफ करने के आसान तरीके, नहीं पड़ेगी प्लंबर की जरूरत
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों