Water Tank Vastu Tips: पानी की टंकी एक ऐसी वस्तु है जो हर किसी के घर में होती ही है। अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि जहां एक तरफ लोग वास्तु दोष निवारण हेतु घर की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज पर ध्यान देते हैं तो वहीं, घर में रखी पानी की टंकी को महत्वपूर्ण न समझते हुए उसे नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि मथुरा के ज्योतिषाचार्य डॉ राधाकांत वत्स का ये कहना है कि वास्तु शास्त्र में पानी की अनुकूल दिशा उत्तर दिशा बताई गई है और अगर ऐसे में पानी की टंकी किसी अन्य दिशा में लगी हो तो इससे न सिर्फ वास्तु दोष उत्पन्न होता है बल्कि घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव भी बढ़ जाता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा पानी की टंकी रखने के लिए शुभ मानी जाती है। इस दिशा में टंकी को रखने से धन लाभ होता है और घर की उन्नति होती है।
इसके अलावा, उत्तर दिशा में पानी की टंकी रखने से घर में सुख शांति का वास भी बना रहता है। गृह कलेश जैसी समस्याएं अपने आप ही दूर होने लग जाती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: गोबर के कंडे दिलाएंगे आपको हर समस्या से निजात
दक्षिण पूर्व दिशा में पानी की टंकी नहीं लगानी चाहिए। इस दिशा को अग्नि की दिशा माना जाता है। ऐसे में अग्नि और पानी का मेल वास्तु दोष तो उत्पन्न करता ही है इसके साथ ही ये घर में कलेश को भी बढ़ावा देता है।
दक्षिण पूर्व दिशा में पानी की टंकी या भूमिगत टैंक लगाने से भरी धन हानि के आसार बढ़ जाते हैं और घर के सदस्यों की तरक्की में भी रुकावट आती है।
इसके अलावा, दक्षिण-पश्चिम दिशा में भी पानी की टंकी लगाने की सख्त मनाही है। इस दिशा में पानी की टंकी होने का साफ साफ अर्थ ये है कि घर में असीमित बीमारियों का जमावड़ा।
इसे जरूर पढ़ें:नमक के पानी के ये चमत्कारी टोटके कर देंगे मालामाल, जानें कैसे
यानी कि सी दिशा में पानी रखना घर में बीमारियों को बुलावा देता है जिसमें मुख्य तौर पर मानसिक बीमारियां व्यक्ति को जल्दी घर लेती हैं। इसके साथ ही घर का एक एक सदस्य कर्ज के बोझ तले दबता चला जाता है।
तो आगे से इस बात का ध्यान रखें कि जब भी घर में पानी की टंकी लगाएं तो उसकी दिशा उत्तर या उत्तर पूर्व ही हो। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें। धर्म और त्यौहारों से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik, Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।