सदियों से ही नमक का उपयोग भोजन के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता रहा है। यूं कहा जाए कि इसके बिना भोजन का स्वाद ही अधूरा है। खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही नमक का इस्तेमाल कई स्वास्थ्य समस्याओं के निवारण में भी किया जाता है।
लेकिन साथ ही, जब बात वास्तु या ज्योतिष की हो तब भी नमक की अहम भूमिका और इसके इस्तेमाल से घर की न जाने कितनी समस्याओं का निवारण किया जा सकता है। ऐसा माना जाता है कि नमक आपके घर की सभी नकारात्मक शक्तियों को दूर करने के साथ घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने में मदद करता है।
कई बार घर में धन को लेकर कई बाधाएं आने लगती हैं और धन बेकार के कामों में व्यय होने लगता है। यही नहीं, कई बार घर के भीतर की बुरी नजर को भी नमक के सही इस्तेमाल से दूर किया जा सकता है।
आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें नमक के पानी के कुछ ऐसे उपायों के बारे में जो आपके जीवन में धन संपत्ति का संचार कर सकते हैं और सभी समस्याओं से छुटकारा दिला सकते हैं।
धन लाभ के लिए नमक के पानी के उपाय
कई बार ऐसा होता है कि घर में बिना वजह ही पैसों की कमी होने लगती है और अचानक से आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगती है। ऐसे में आप एक कांच का गिलास लें, उसमें पानी भरकर उसमें एक चम्मच नमक डालकर घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में रखें।
जब भी इस गिलास का पानी सूख जाए तो इसे अच्छी तरह से साफ करें और फिर से उसमें नमक का पानी बनाकर रख दें। इस उपाय को आप हर मंगलवार या रविवार के दिन आजमाएं। इस उपाय से आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी और घर के लड़ाई झगड़ों में भी कमी आएगी।
इसे जरूर पढ़ें: घर में सकारात्मक ऊर्जा का होगा प्रवेश, अपनाएं 'नमक के टोटके'
कर्ज से मुक्ति और धन की वृद्धि के उपाय
यदि आपके घर में बहुत ज्यादा कर्ज है और आप उससे मुक्ति के उपाय खोज रहे हैं तो प्रत्येक रविवार को नमक के पानी से पोछा लगाएं। इस उपाय को आप कम से कम तीन महीने तक आजमाएं। इससे आपको बड़े से बड़े कर्ज से छुटकारा मिलेगा और धन में वृद्धि होगी।
नमक के पानी के लिए यदि आप सेंधा नमक का इस्तेमाल करती हैं तो ये आपके लिए ज्यादा फलदायी माना जाता है। इस एक उपाय से आपके लिए प्रसिद्धि, धन लाभ और मान सम्मान के योग बनते हैं।
नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के उपाय
यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है तो आप इसे तुरंत दूर करने के लिए एक गिलास में पानी लें और उसमें 2 चम्मच नमक डालें। इस पानी को बाथरूम के किसी कोने में रख दें। इस पानी को आप हर तीसरे दिन बदलें और नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति की प्रार्थना करें। इस उपाय से आपके घर की सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी और किसी भी नकारात्मक शक्ति से छुटकारा मिलेगा।
इसे जरूर पढ़ें: दिवाली पर देवी लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं नमक के ये चमत्कारी टोटके
बच्चों को नजर दोष से मुक्त करने के उपाय
यदि आपके घर में छोटे बच्चे हैं और उन्हें बार-बार बुरी नजर का सामना करना पड़ता है, तो आप हफ्ते में एक बार बच्चों को नमक वाले पानी से नहलाएं। इसके लिए आप नहाने के पानी में एक चुटकी सेंधा नमक मिला दें। इस उपाय से बच्चों को बुरी नजर (बुरी नजर उतारने के उपाय)नहीं लगेगी। यदि बच्चे को नजर लग जाए तो आप एक गिलास पानी में एक चम्मच नमक डालें और इसे बच्चे के सिर के ऊपर से 7 बार घुमाएं। इस उपाय से नजर दोष से तुरंत मुक्ति मिलती है।
नमक के पानी के ये विशेष ज्योतिष उपाय आजमाकर आप जीवन में खुशहाली बनाए रख सकती हैं और धन लाभ भी पा सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik.com, unsplash.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों