पानी की टंकी को उल्टा रखने से आसान होंगे कई काम, नहीं पड़ेगी अंदर घुसकर साफ करने की जरूरत, इंटरनेट पर वायरल हो रहा गजब का हैक

Benefits of keeping water tank upside down: पानी की टंकी को अब तक आपने छत पर सीधे जरूर रखा होगा, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इसे उल्टा रखने से कितने फायदे होते हैं? पानी की टंकी को इन दिनों उल्टा रखने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में इसके फायदे भी बताए गए हैं। आइए जानें, पानी की टंकी को उल्टा रखने से क्या होता है? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-22, 12:59 IST
Benefits of keeping water tank upside down

What Happens If Water Tank Is Kept Upside Down: घर में एक भी दिन पानी की कमी हो जाए, तो सारा सिस्टम बिगड़ जाता है। ऐसे में लोग छतों पर पानी की सप्लाई के लिए बड़ी-बड़ी टंकियां लगाते हैं। इन टंकियों में पानी को स्टोर भी किया जाता है। आजकल लोग 5 हजार से लेकर 10 हजार लीटर तक के वॉटर टैंक्स को छत पर रखते हैं। इनमें रोजाना मोटर चलाकर पानी भरा जाता है। रोज ही इनमें पानी भरता है और उसका इस्तेमाल होता है। कई बार मोटर में काफी गंदा पानी भी आ जाता है, जिस वजह से सारी गंदगी वॉटर टैंग में जाकर ही जमा हो जाती है।

कई बार तो पानी में इतनी ज्यादा मिट्टी आ जाती है कि उसकी एक मोटी परत टंकी की तलहटी में जाकर बैठ जाती है। इसकी वजह से कई बार पानी का फ्लो धीमा हो जाता है या फिर पानी ही गंदा आने लगता है। समय-समय पर पानी की टंकी की सफाई करना बहुत ही जरूरी होता है। टंकी की सफाई करना बहुत ही मुश्किल होता है। ऐसे में आज हम आपको इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक अनोखे तरीके के बारे में बताएंगे, जिससे आपको टंकी की सफाई करने की टेंशन ही नहीं रहेगी। इसके साथ ही टंकी को उल्टा रखने से आपकी कई परेशानियां कम हो सकती हैं। आइए जानें, पानी की टंकी को उल्टा रखने से क्या होगा?

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तरीका

The method went viral on social media

सोशल मीडिया पर इन दिनों टंकी रखने का एक नया तरीका वायरल हो रहा है। दरअसल, वायरल वीडियो में टंकी को उल्टा रखने की सलाह दी जा रही है। इसके कई फायदे भी बताए जा रहे हैं। इसके लिए आपको छत पर या आंगन में एक मजबूत स्टैंड बनवाना होगा। इससे टंकी के गिरने का डर नहीं रहेगा। इसके अलावा टंकी से गंदा पानी बाहर निकालने में भी आपको मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

छत पर नहीं होगी सीलन

There will be no dampness on the roof

अक्सर लोग छत पर टंकी रखने से सीलन की समस्या से परेशान रहते हैं। टंकी के नीचे के हिस्से में हमेशा पानी रहने की वजह से उसके आसपास के हिस्से में सीलन रहती है, लेकिन टंकी को उल्टा रखने से आप इस समस्या से बच सकते हैं।

सफाई में होगी आसानी

छत पर सामान्य तरीके से टंकी रखने पर उसके अंदर घुसकर सफाई करनी पड़ती है, जो काफी रिस्की होता है। कई बार बाहर से सफाई वाले को बुलाकर भी सफाई करवानी पड़ती है। ऐसे में टंकी को उल्टा सेट करने पर उसके नीचे के हिस्से में मिट्टी जमने का भी डर नहीं रहेगा। इस तरीके से टंकी रखने पर वेस्टेज पाइप के जरिए आसानी से गंदगी निकल जाएगी।

गंदा पानी निकालना होगा आसान

It will be easy to remove dirty water

अगर आपको लगता है कि कभी गलती से टंकी में गंदा पानी भर गया है, तो उसे खाली करना भी आसान होगा। उल्टी रखी टंकी को आप बहुत ही आसानी से बिना मेहनत के वेस्टेज पाइप से साफ कर सकते हैं। इसके अलावा इस तरीके से टंकी रखने से टंकी के पानी में कुछ गंदगी गिरने का भी डर नहीं रहेगा। सामान्य टंकी में अक्सर गंदगी और धूल मिट्टी गिर जाती है।

यह भी देखें- सर्दियों में टंकी से नहीं आएगा बर्फ जैसा ठंडा पानी, अगर अपनाएंगे ये खास टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP