What Can I Put In Water To Keep It Clean: गर्मी की तेज धूप में पानी के टैंक को साफ करना एक मुश्किल भरा काम लगता है। टंकी में जमा होने वाली गंदगी,बैक्टीरिया और हानिकारक तत्वों से सिर्फ पानी का स्वाद ही खराब नहीं होता, बल्कि वह स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकता है। इस समस्या से निपटने के लिए अधिकतर लोग टंकी को साफ करने वाले व्यक्ति या मेड को बुलाते हैं। अब ऐसे में न केवल उस काम के लिए समय निकालना पड़ता है बल्कि पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ खास चीजों का इस्तेमाल करके आप अपनी पानी की टंकी को गर्मी के दिनों में साफ रख सकते हैं। ये चीजें न केवल पानी को शुद्ध करती हैं, बल्कि पानी के अंदर की गंदगी और बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकती हैं। इस लेख में आज हम आपको उन तीन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं , जिसे पानी में डालने के बाद आपको टैंक को साफ करने की कुछ खास जरूरत नहीं पड़ेगी।
पानी की टंकी में जामुन की लकड़ी डालने से क्या होता है?
टंकी को साफ रखने के लिए आप पानी में जामुन की लकड़ी डाल सकते हैं। बता दें कि जामुन की लकड़ी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो पानी में बैक्टीरिया और अन्य हानिकारक बैक्टीरिया को रोकने में मदद करते हैं। इससे पानी में गंदगी और बीमारियों का खतरा कम होता है। जामुन की लकड़ी पानी को शुद्ध करने का काम करती है। यह पानी से हानिकारक तत्वों को हटाती है और उसे साफ रखती है। इसलिए, जामुन की लकड़ी को पानी की टंकी में डालने से पानी शुद्ध और सुरक्षित रहता है और आपको बार-बार सफाई करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
पानी की टंकी में फिटकरी डालने से क्या है?
अगर पानी की टंकी जल्दी-जल्दी गंदी हो जाती है और उसमें मौजूद पानी से बदबू आने लगती है। इस समस्या से बचने के लिए आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि पानी की टंकी में फिटकरी डालने से कई लाभ होते हैं, खासकर पानी को साफ और शुद्ध रखने के लिए। फिटकरी एक प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल है, जो पानी की सफाई में मदद करता है। फिटकरी पानी में घुलकर पानी के अंदर मौजूद गंदगी और कणों को इकट्ठा करती है, जिससे वह बड़े कणों के रूप में पानी के तल में बैठ जाते हैं। इससे पानी साफ हो जाता है और इसमें कोई प्रदूषक नहीं रहते।
नीम की पत्तियां पानी की टंकी में डालने से क्या है?
नीम के पत्तों में प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीवायरल गुण होते हैं, जो पानी को साफ रखने में मदद करते हैं। नीम की पत्तियां टंकी में डालने से बैक्टीरिया और कीटाणुओं की वृद्धि रुक जाती है, जिससे पानी सुरक्षित और शुद्ध रहता है। इसके लिए नीम की पत्ती या उसकी लकड़ी के टुकड़े को तोड़कर पानी में डालें।
इसे भी पढ़ें-क्या आप जानती हैं पानी की टंकी पर थर्माकोल लगाने से क्या होता है?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik, meta ai
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों