सर्दी के मौसम में ठंडे पानी से हाथ धोना भी किसी सजा से कम नहीं लगता है। ऐसे में हम नहाने के लिए गीजर या इलेक्ट्रिक रॉड का इस्तेमाल कर लेते हैं। लेकिन, कपड़े-बर्तन और घर की सफाई करने के लिए टंकी के ठंडे पानी में हाथ डालने ही पड़ते हैं।
ठिठुरन वाली सर्दी में घर का काम करते समय ऐसा लगता है कि काश कोई जादू की छड़ी मिल जाए, जिससे पानी गर्म हो जाए। तो आज ऐसी ही एक जादुई ट्रिक के बारे में हम बात करने जा रहे हैं, जो सर्दी के मौसम में टंकी के पानी को नॉर्मल टेंपरेचर का रख सकती है।
पानी की टंकी पर थर्माकोल शीट लपेटने से क्या होता है?
पानी की टंकी ज्यादातर घरों में छत पर लगी होती है। ऐसे में जब दिसंबर-जनवरी में तापमान में गिरावट आती है और बर्फीली हवाएं चलती हैं, तो पानी भी बर्फ जितना ठंडा हो जाता है। पहाड़ी इलाकों में तो पानी जम भी जाता है, ऐसे में थर्माकोल या उसकी शीट्स बहुत फायदेमंद साबित हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: सर्दियां आने से पहले जान लें यह बात, कितनी देर तक करना चाहिए गीजर का इस्तेमाल...नुकसान से जाएंगी बच
दरअसल, थर्माकोल को एक बेहतरीन इंसुलेटर के रूप में जाना जाता है और इसका इस्तेमाल पानी की टंकी पर इंसुलेटिंग लेयर की तरह किया जा सकता है। इसे आसान भाषा में समझें, अगर आपकी टंकी के आस-पास थर्माकोल की लेयर लगी होगी, तो बर्फीली हवाओं के थपेड़े उसपर डायरेक्ट नहीं लगेंगे। टंकी पर सर्द हवा डायरेक्ट नहीं लगेगी, तो पानी भी ज्यादा ठंडा नहीं होगा।
पानी की टंकी पर कैसे लगाएं थर्माकोल?
सर्दी के मौसम में टंकी के पानी को नॉर्मल रखने के लिए आपको सबसे पहले बाजार से कम एमएम वाले पतले थर्माकोल लाने होंगे। अब इन थर्माकोल शीट्स को पानी की टंकी के चारों-तरफ टेप की मदद से चिपकाना होगा। आप चाहें तो पानी की टंकी के ढक्कन पर भी एक थर्माकोल शीट लगा सकती हैं।
ज्यादातर घरों में पानी की टंकी गोल होती है, ऐसे में आपको थर्माकोल की शीट्स चिपकाने में परेशानी आ सकती है। इस स्थिति में परेशान होने की जगह शीट्स को चकोर शेप में ही टंकी के चारों तरफ खड़ा करके चिपकाएं। इस ट्रिक को फॉलो करने के बाद बाहर की सर्द हवाएं बहुत ही कम टंकी तक पहुंच पाएंगी, जिससे पानी भी कम ठंडा होगा।
बता दें, थर्माकोल वाला यह ट्रिक ज्यादा लंबे समय तक काम नहीं कर पाता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि जब तेज हवा चलती है तो थर्माकोल उड़ सकता है। वहीं बारिश में यह खराब भी हो सकता है।
टंकी के पानी को गर्म रखने के अन्य टिप्स
थर्माकोल के अलावा भी कई तरह से आप टंकी के पानी को नॉर्मल टेंपरेचर का रख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: गर्म पानी वाली रॉड से भी लग सकता है करेंट, इस तरह से कभी ना करें इस्तेमाल
इंसुलेटेड कवर: टंकी के पानी को नॉर्मल टेंपरेचर का रखने में इंसुलेटेड कवर भी आपकी मदद कर सकते हैं। बाजार में कई तरह के इंसुलेटेड कवर मिलते हैं, यह थर्माकोल की तुलना में ज्यादा टिकाऊ और लंबे समय तक चलते हैं। साथ ही इंसुलेटेड कवर सर्दी ही नहीं, गर्मी में भी पानी को नॉर्मल टेंपरेचर का रखने में मदद कर सकता है।
डार्क कलर का पेंट: ऐसा माना जाता है कि गहरा रंग सूरज की गर्मी को सोखता है। ऐसे में अगर आपकी पानी की टंकी छत या ऐसी जगह पर रखी है, जहां भरपूर धूप आती है तो उसपर डार्क कलर का पेंट भी कर सकती हैं। इससे टंकी का पानी कम से कम सूरज की रोशनी में गर्म रहेगा।
पानी की टंकी पर थर्माकोल लपेटने से क्या होता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों