herzindagi
Should we not wear black clothes on amavasya

Margashirsha Amavasya 2024: अमावस्या पर काले वस्त्र क्यों नहीं पहनने चाहिए?

हिन्दू धर्म में अमावस्या तिथि से जुड़ी कई मान्यताएं हैं जैसे कि उदाहरण के तौर पर ऐसा कहा जाता है कि अमावस्या के दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
Editorial
Updated:- 2024-11-22, 12:41 IST

हिन्दू पंचांग के अनुसार, साला में कुल अमावस्या तिथियां पड़ती हैं। इन्हीं में से एक है मार्गशीर्ष अमावस्या जो इस साल 1 दिसंबर, दिन रविवार को पड़ने जा रही है। हिन्दू धर्म में अमावस्या तिथि से जुड़ी कई मान्यताएं हैं जैसे कि उदाहरण के तौर पर ऐसा कहा जाता है कि अमावस्या के दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। जब हमने ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से इस बारे में पूछा तो उन्होंने हमें बताया कि अमावस्या दिन काल कपड़े न पहनना सिर्फ एक लोक मान्यता नहीं है बल्कि शास्त्रों में इस बारे में वर्णित है। आइये जानते हैं कि आखिर क्यों अमावस्या के दिन काले वस्त्र पहनना वर्जित माना गया है।

अमावस्या तिथि पर काले कपड़े पहनने से क्या होता है?

Can we wear black clothes on Amavasya

शास्त्रों में बताया गया है कि अमावस्या तिथि अशुभ कहलाती है क्योंकि यह तिथि खाली होती है। असल में हर विशेष तिथि जैसे कि एकादशी या पूर्णिमा तिथि पर किसी न किसी देवी या देवता की पूजा का विधान है और वह तिथि किसी न किसी ग्रह के अंतर्गत आती है, लेकिन अमावस्या एक ऐसी तिथि है जो किसी भी शुभ ग्रह या देवी-देवता से संबंधित नहीं है।

यह भी पढ़ें: Margashirsha Amavasya 2024: मार्गशीर्ष अमावस्या पर तिल के तेल का दीया जलाने से क्या होता है

अमावस्या तिथि पर राहु का प्रभाव बताया गया है। राहु के प्रभाव के कारण अमावस्या पर किसी भी प्रकार के शुभ कार्य की रोक लग जाती है। अमावस्या तिथि पर राहु की काली छाया रहती है और इसी वजह से अमावस्या पर काले रागं के वस्त्र पहनने की मनाही है। अमावस्या पर काले रंग के वस्त्र पहनने से राहु का बहुत बुरा असर देखने को मिलता है।

Which colour clothes to wear on Amavasya

राहु के दुष्प्रभाव के कारण न सिर्फ व्यक्ति के जीवन और घर में नकारात्मकता का प्रवाह बढ़ता है बल्कि व्यक्ति के भीतर भी बुरी ऊर्जा जन्म लेने लगती है जो व्यक्ति को मानसिक रूप से अशांत और भ्रमित कर देती है। व्यक्ति नकारात्मक विचारों में लीन हो जाता है। साथ ही, व्यक्ति के हर शुभ काम में राहु बाधाएं पैदा करना शुरू कर देता है।

यह भी पढ़ें: Margashirsha Amavasya 2024: मार्गशीर्ष अमावस्या पर क्या हैं राहु-केतु स्तोत्र का पाठ करने के लाभ?

शास्त्रों में यह भी वर्णित है कि राहु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए या अगर आपने भूल वश काले वस्त्र अमावस्या के दिन पहन लिए हैं तो उसके नकारात्मक असर से छुटकारा पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा दान-धर्म करें और हवन-अनुष्ठान या पूजा-पाठ करें। इसके अलावा, आप जिस भी देवी-देवता को मानते हैं उनके मंत्रों का श्रद्धा से जाप करें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।