herzindagi
Which Government Schemes Provide Loans Without Guarantee

ये सरकारी योजनाएं दिलाती हैं बिना गारंटी के लोन...जरूरत के वक्त मिलेगी मदद, फटाफट चेक कर लीजिए लिस्ट

Which Government Schemes Provide Loans Without Guarantee:क्या आप अपना कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन बिना गारंटी के आपको लोन नहीं मिल रहा? सरकार ऐसे लोगों के लिए कई ऐसी स्कीम्स चला रही है, जिससे बिना गारंटी के ही लोन मिल सकता है। आइए जानें, किस सरकारी योजना के तहत बिना गांरटी के लोन मिलता है? 
Editorial
Updated:- 2025-04-14, 16:30 IST

Which Scheme Is Best For Loans: भारत सरकार अपनी जनता के लिए आए दिन कोई ना कोई नई योजना लेकर आती है। सरकार हर वर्ग को लोगों के लिए स्कीम लाती है। जनता की हर तरह की समस्या को ध्यान में रखकर ही योजनाएं चलाई जाती हैं। इसी तरह से बहुत से लोग अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की इच्छा रखते हैं, लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं होते। ऐसे में उन्हें मार्केट से लोन लेना पड़ता है, लेकिन बिना किसी गारंटी के किसी को भी लोन नहीं मिलता। 

सरकार लोगों के बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए उन्हें लोन की सुविधा भी देती है। ऐसी कई सरकारी योजनाएं हैं, जो जरूरतमंदों को लोन की सुविधा देती है। कुछ ऐसी भी सरकारी लोन योजनाएं हैं, जो बिना किसी गारंटी के लोन देती हैं। आइए जानें, किन सरकारी योजनाओं से बिना गारंटी के लोन मिल सकता है?

यह भी देखें- लोन चुकाने के बाद जरूर कर लें ये 5 काम, वरना बैंकों के काटने पड़ेंगे चक्कर

पीएम मुद्रा लोन योजना (PM Mudra Loan Scheme Details)

PM Mudra Loan Scheme Detail

अगर कोई अपना नया बिजनेस शुरू करना चाहता है या पहले से मौजूद बिजनेस को बड़ा करना चाहता है, तो वह इस योजना का लाभ ले सकता है। भारत सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जरिए 4 तरह का लोन मिलता है। यह आपको आपकी पात्रता और जरूरत के हिसाब से मिलता है। सबसे बड़ी बात तो ये है कि इस योजना से बिना किसी गारंटी के लोन मिलता है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक करीब 33 लाख करोड़ लोग बिना गारंटी के लोन लेकर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ ले चुके हैं। इस योजना के तहत अधिकतम 20 लाख रुपये तक लोन मिल सकता है। 

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (Pradhan Mantri Svanidhi Yojana)

साल 2020 में स्ट्रीट वेंडर्स को बिजनेस स्टार्ट करने और उसे आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत नया काम शुरू करने के लिए बिना गारंटी के लोन दिया जाता है। इसके तहत 3 किस्मों में लोन की रकम मिलती है। इस योजना के तहत, लोन लेने पर पहली बार में 10 हजार रुपये का लोन मिलता है। अगली बार 20 हजार और तीसरी बार में 50 हजार रुपये तक का लोन मिलता है। 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (Prime Minister Vishwakarma Scheme)

Prime Minister Vishwakarma Scheme

पारंपरिक काम करने वाले कारीगरों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत कारीगरों को बिना गारंटी के लोन मुहैया करवाया जाता है। पहली बार लोन लेने पर 1 लाख रुपये तक की राशि मिलती है। वहीं, दूसरी बार में 2 लाख तक का लोन मिल सकता है। 

यह भी देखें- क्या होता है टॉप-अप लोन, पर्सनल लोन के मुकाबले क्यों है यह फायदे का सौदा?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: her zindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।