PM Vishwakarma Yojana: पीएम विश्वकर्मा योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है जो पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को सशक्त बनाने के लिए डिजाइन की गई है। यह योजना उन्हें आर्थिक सहायता, प्रशिक्षण और मार्केटिंग में सहायता प्रदान करती है।
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कामगारों को बिना किसी ब्याज के दर के एक लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है, इसके बाद दो लाख रुपये तक लोन और लिया जा सकता है। दो लाख रुपये तक का लोन लेने पर पांच फीसदी तक का ब्याज दर लिया जा सकता है। योजना के तहत कामगारों को ट्रेनिंग भी दी जाती है और हर महीने 500 रुपये की आर्थिक मदद भी मिलती है। योजना के तहत कामगारों को 5-7 दिनों की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके लिए स्किल ट्रेनिंग की शुरुआत में ई-वाउचर के तौर पर 15,000 रुपये तक का टूलकिट भी दिया जाता है।
पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ कौन उठा सकता है
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना भारत सरकार की एक पहल है जो कई अलग-अलग व्यापारों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है। यह योजना उन व्यक्तियों के लिए है जो विश्वकर्मा, लोहार, ब्लैकस्मिथ, गार्डनर, धातुकर्मी, फर्श सजावट कामगार, लकड़ीकार, ईंट-मरम्मत कामगार, पेंटर, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, अयाह, कुम्हार, राजमिस्त्री, गोल्डस्मिथ, टेलर, टूटी-फूटी टायर रिपेयर कार्यकर्ता, रेफ्रिजरेटर या एसी मेंटेनेंस कामगार, ड्राइवर, मिस्त्री, ख़ूबसूरत उत्पाद बनाने वाले, टैक्सी/ऑटो/रिक्शा/वैन/अन्य वाहन सवार, मोटरसाइकिल सवार, ट्रक/ट्रैक्टर/डंपर चालक, गाड़ी/बस/वैन/रेल यातायात कर्मचारी, बाजार समिति, स्वच्छता कर्मचारी, बिल्डिंग कामगार, चश्मा वाला, दर्जी, उपराज्यपाल, लघु औद्योगिक उत्पादक आदि में व्यस्त हैं।
इसे भी पढ़ें: PM Vishwamarma Scheme: सस्ते ब्याज पर 3 लाख रुपये तक के लोन का इंतजाम, बड़े काम की है ये सरकारी स्कीम
आवेदन कैसे करें
- योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
- ऑनलाइन आवेदन के लिए, आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmvishwakarma.gov.in पर जाना होगा और आवेदन पत्र भरना होगा।
- स्टेप 1: मोबाइल नंबर और आधार वेरिफिकेशन करने के लिए अपना मोबाइल ऑथेंटिकेशन और आधार ई-केवाईसी करें।
- स्टेप 2: कारीगर पंजीकरण फॉर्म आवेदन करें।
- स्टेप 3: पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र, पीएम विश्वकर्मा डिजिटल आईडी और प्रमाणपत्र डाउनलोड करें।
- स्टेप 4: योजना के सभी घटकों के लिए आवेदन करें।

आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- कौशल प्रमाण पत्र

इसे भी पढ़ें: Post Office Scheme: बिना किसी रिस्क के इस स्कीम में इन्वेस्ट करने पर आपका पैसा हो जाएगा डबल
इस योजना के लिए आवेदन करने से पहले, इन नियमों को जानना जरूरी है
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 4 साल की अवधि के लिए 3 लाख रुपये तक का कोलैटरल-फ्री लोन प्रदान किया जाता है, जिसकी ब्याज दरें 5 फीसदी हर साल हैं। आवेदकों को योजना के पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। इसमें उम्र, आय की सीमा, शैक्षिक योग्यता और अन्य मापदंड शामिल हो सकते हैं।
योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया को समझें। आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है और आवेदन पत्र जमा करने के लिए मांगे गए दस्तावेजों के साथ अटैच करना होगा। योजना के तहत लोन लेने के लिए, आवेदन करने के लिए बैंक द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों को पूरा करना होगा।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों