herzindagi
PM Modi Launches Vishwakarma Yojna

PM Vishwamarma Scheme: सस्ते ब्याज पर 3 लाख रुपये तक के लोन का इंतजाम, बड़े काम की है ये सरकारी स्कीम

PM Vishwakarma Yojna:पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत सरकार लोगों को सस्ते ब्याज पर 3 लाख रुपये तक के लोन दे रही है। ये खासकर कारीगरों और शिल्पकारों के लिए है। 
Editorial
Updated:- 2024-01-12, 16:20 IST

PM Vishwakarma Scheme: केंद्र सरकार की ओर से कई ऐसी स्कीम शुरू की गई है, जिसमें लोगों को लोन देकर उनके कारोबार के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। ऐसी ही एक स्कीम पीएम विश्वकर्मा योजना है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 17 सितंबर 2023 को लॉन्च किया था। बता दें, इस योजना के तहत कारीगरों और शिल्पकारों अपने कौशल को निखारने का मौका मिला है। इसके लिए सरकार ने सस्ते ब्याज पर 3 लाख रुपये तक के लोन दे रही है। यही नहीं, ट्रेड से जुड़े लोगों को उस सेक्टर में कारोबार जमाने के लिए स्किल ट्रेनिंग की भी व्यवस्था की गई है। इसके लिए उन्हें स्टाइपेंड सहित कई अन्य लाभ भी दिए जाने का प्रावधान है। 

15,000 रुपये तक का टूलकिट

Indian Government PM Vishwakarma Scheme Loan

पीएम विश्वकर्मा स्कीम के तहत पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड के माध्यम से कारीगरों व शिल्पकारों की पहचान की जाएगी। फिर, उन्हें 5-7 दिनों की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए कारीगरों को 500 रुपये प्रति दिन के हिसाब से स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। यही नहीं, स्किल ट्रेनिंग की शुरुआत में ई-वाउचर के रूप में 15,000 रुपये तक का टूलकिट भी दिया जाएगा।

दो किस्तों में दी जाएगी लोन

पीएम विश्वकर्मा योजना का सबसे बड़ा बेनेफिट ये है कि अगर आप स्किल्ड हैं और अपना कोई कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो इस योजना के तहत आप 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ये रकम एकबार में नहीं, बल्कि दो किस्तों में दी जाएगी। वहीं, इसकी ब्याज दर भी बहुत कम, बस 5 प्रतिशत ही(धनलक्ष्मी योजना) है।

इसे भी पढ़ें: Post Office Account: बिना नॉमिनी के जानिए अकाउंट होल्डर की मृत्यु के बाद कैसे निकाल सकते हैं पैसे?

किन लोगों को होगा इस स्कीम से लाभ 

what is Vishwakarma yojna

केंद्र सरकार की ये खास योजना सिर्फ 18 व्यवसायों से जुड़े लोगों के लिए है। इसमें बढ़ई, नाव निर्माता, हथियार निर्माता, मोची/जूता कारीगर, राजमिस्त्री, ताला बनाने वाला, सोनार, कुम्हार, पत्थर तोड़ने वाला, मूर्तिकार (मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला), लोहार, हथौड़ा और टूल किट निर्माता, शामिल हैं। इसके लिए टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/कॉयर बुनकर, गुड़िया और खिलौना निर्माता, नाई, माला बनाने वाला, धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने का जाल निर्माण में लगे कारीगरों और शिल्पकारों(सुकन्या समृद्धि योजना) को भी शामिल किया गया है।

इसे भी पढ़ें: बिना किसी रिस्क के इस स्कीम में इन्वेस्ट करने पर आपका पैसा हो जाएगा डबल

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Twitter

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।