herzindagi
can activate my inactive Sukanya samriddhi account

Sukanya Scheme: सुकन्या समृद्धि खाता किसी वजह से हो चुका है बंद, तो दोबारा यूज करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

पहले सुकन्या समृद्धि योजना में न्यूनतम जमा राशि 1000 रुपये प्रति माह थी, लेकिन अब इसे घटाकर 250 रुपये प्रति माह कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अब कम आय वाले परिवार भी इस योजना में निवेश कर सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-19, 19:06 IST

सुकन्या समृद्धि योजना एक छोटी बचत योजना है, जो केंद्र सरकार द्वारा बेटियों के लिए शुरू की गई थी। इस योजना का मकसद बेटियों की शिक्षा और शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। सुकन्या समृद्धि योजना से अब तक बड़े स्तर पर देश की बेटियों को आर्थिक लाभ भी मिल चुका है।

how to revive an inactive sukanya samriddhi yojana account

अक्सर ऐसा होता है कि लोग अपनी बेटी के नाम पर सुकन्या समृद्धि अकाउंट तो खुलवा लेते हैं। लेकिन, किसी वजह से अकाउंट में समय से पैसा जमा करना भूल जाते हैं या इंस्टॉलमेंट पेमेंट जमा नहीं कर पाते हैं। इस हालत में यह अकाउंट इनऐक्टिव हो जाता है। लेकिन, अब आपको इसके लिए परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। अकाउंट को आसानी से दोबारा एक्टिवेट किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने से पहले जरूर जानिए स्कीम में हुए बदलावों के बारे में

सुकन्या समृद्धि इनएक्टिव अकाउंट के कारण पहचानें:

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खुलवाने के लिए किसी भी अकाउंट होल्डर को केवल 250 रुपये जमा करने की जरूरत पड़ती है। सुकन्या अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए किसी अकाउंट होल्डर को हर साल कम से कम इतनी रकम जरूर 250 रुपये जमा करनी होती है।

इस योजना के तहत नियमों के मुताबिक, ऐसी हालत में अगर कोई अकाउंट होल्डर ये रकम भी जमा नहीं कर पाता है तो तो ऐसे यूजर के अकाउंट को डिफॉल्‍ट माना जाता है। वहीं, अगर आपकी बेटी का अकाउंट खोलने के 10 साल पूरे हो चुके हैं, तो वह नियमित बचत खाता (Regular savings account) बन जाएगा और सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ नहीं मिलेंगे। इस हालत में यह सुकन्या अकाउंट इनएक्टिव हो जाता है। इसे ऐसे दोबारा एक्टिवेट कराया जा सकता है।

updates in sukanya samridhi yojana hindi

सुकन्या समृद्धि योजना की रिवाइवल प्रक्रिया:

  • जिस बैंक या डाकघर में आपका अकाउंट है, वहां जाएं।
  • अकाउंट रिवाइव यानी दोबारा खुलवाने करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म लें और उसे भरें।
  • इनएक्टिव के कारण से जुड़ी बकाया राशि का पेमेंट करें।
  • इसमें पिछले साल की मिनिमम जमा राशि और 50 रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से जुर्माना शामिल होगा।
  • वर्तमान में वित्तीय वर्ष की मिनिमम जमा राशि भी जमा करें।
  • जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी (बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, अकाउंट होल्डर का पहचान पत्र आदि) जमा करें।
  • अब अप्लिकेशन फॉर्म और पेमेंट दोनों जमा कर दें।

सुकन्या समृद्धि योजना रिवाइवल के बाद:

  • आपका अकाउंट दोबारा एक्टिव हो जाएगा और अब आप नियमित तौर पर राशि जमा कर सकते हैं।
  • रिवाइवल के बाद 18 साल की उम्र से पहले पैसे निकालने पर भी वही जुर्माना लागू होगा।
  • डाकघर बचत खातों की इंट्रेस्ट रेट 4 पर्सेंट है। वहीं, सुकन्या समृद्धि पर 7.6 पर्सेंट इंटरेस्ट मिलता है।
  • सुकन्या समृद्धि योजना में पहले 18 वर्ष की उम्र से पहले पूर्व निकासी पर 1% जुर्माना लगता था। लेकिन अब इसे घटाकर 0.5% कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें:  इस योजना से आपकी बेटी को शिक्षा में मिलेगा खूब फायदा, जानिए पूरा प्रोसेस

 

goals women inside

सुकन्या समृद्धि योजना के अहम नियम

  • अकाउंट में मिनिमम अमाउंट 250 रुपये प्रति माह जमा करना होता है।
  • अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा 21 लाख रुपये जमा किया जा सकता है।
  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत चलने वाला अकाउंट 21 साल की उम्र तक चलता है।
  • 18 वर्ष की उम्र से पहले अकाउंट से पैसे निकालने पर जुर्माना लगता है।
  • मृत्यु हो जाने पर बचे अमाउंट का पेमेंट बेटी के पिता, माता, पति या अभिभावक को मिलती है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।