सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने से पहले जरूर जानिए स्कीम में हुए बदलावों के बारे में

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि वो कौन-कौन से बदलाव हैं जो सुकन्या समृद्धि योजना में किए गए हैं। 

What are the new updates in sukanya samridhi yojana in hindi

सुकन्या समृद्धि योजना को साल 2014 में शुरू किया गया था और इससे अभी तक कई सारी देश की बेटियों को आर्थिक लाभ मिल चुका है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों की पढ़ाई और उनकी शादी पर होने वाले खर्च को आसानी से पूरा करना है। इस योजना में कई मुख्य बदलाव किए गए हैं जिसके बारे में हम आपको इस लेख में बताएंगे।

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?

updates in sukanya samridhi yojana hindi

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मध्यमवर्गीय परिवारों की बेटियों को आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू की गई है। योजना के तहत बेटी की पढ़ाई या शादी के लिए डाक विभाग के पास 'सुकन्या समृद्धि योजना' का अकाउंट खुलवाया जा सकता है। यह अकाउंट खुलने के 14 साल बाद तक आपको राशि जमा करनी होती है। इसके बाद जब आपकी बेटी की उम्र 18 साल हो जाती है तब आप अकाउंट में रखा आधा पैसा निकाल सकते हैं और अपनी बेटी को दे सकते हैं।

आपको यह भी बता दें कि 21 साल पूरे होने पर अकाउंट बंद हो जाएगा और आपको पैसे ब्याज सहित मिल जाएंगे। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 साल से कम उम्र में आप अपनी बेटी के लिए 250 रुपये की राशि के साथ अकाउंट खुलवा सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:इस योजना से आपकी बेटी को शिक्षा में मिलेगा खूब फायदा, जानिए पूरा प्रोसेस

कौन-कौन से बदलाव हुए हैं?

सुकन्या समृद्धि योजना के नए नियमों के अनुसार अगर किसी सुकन्या समृद्धि योजना खाते में गलत ब्याज डल जाता है तो उसे वापस करने के नियम को अब हटा दिया गया है। इस बात का आपको ध्यान रखना होगा कि ब्याज सही अकाउंट के नाम पर है या नहीं।

आपको बता दें कि पहले इस योजना के तहत आपकी बेटी 10 वर्ष की आयु में भी सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट को यूज कर सकती थी लेकिन अब इसकी अनुमति तब तक नहीं है जब तक आपकी बेटी की उम्र 18 साल ना हो जाए। 18 साल से पहले तक माता-पिता ही सुकन्या समृद्धि योजना खाते को यूज कर सकते हैं। एक और बदलाव के अनुसार आपको साल भर कम से कम 250 रुपये और ज्यादा से ज्यादा डेढ़ लाख रुपये तक की राशि जमा कर सकते हैं।

आपको बता दें कि अगर आप अकाउंट में न्यूनतम राशि को जमा नहीं करते हैं तो यह खाता डिफॉल्‍ट हो जाता है। आपको बता दें कि नये बदलाव के अनुसार अब तीसरी बेटी को भी इस योजना का लाभ मिल पाएगा। पहले इस योजना से सिर्फ परिवार की दो बेटियों को ही लाभ मिलता था।

इसे जरूर पढ़ें:महिलाओं को मिलेगा रोजगार के साथ 10 हजार रुपये हर माह, ऐसे करें अप्लाई

तो ये थे वो सभी बदलाव जो आपको निवेश करने से पहले जरूर पता होने चाहिए। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP