अगर आप अपना पैसा दोगुना करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 114 महीना यानी तकरीबन 10 साल तक योजना जारी रखनी होगी। पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम (TD Account) एक ऐसी योजना है, जो निवेशकों को 10 साल में अपने पैसे को दोगुना करने का मौका देती है। यह योजना पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम के तहत आती है। इस योजना के तहत, निवेशक एकमुश्त राशि जमा कर सकता है या मासिक आधार पर जमा कर सकता है। दरअसल, टैक्स में मिलने वाला फायदा आयकर अधिनियम 1961 के सेक्शन 80C के तहत लागू होता है।
इस योजना के तहत, निवेशक को 7.2% पांच साल की ब्याज दर मिलती है। अगर कोई निवेशक 10 साल के लिए 1 लाख रुपये जमा करता है, तो उसे 10 साल बाद 2 लाख रुपये मिलेंगे। ब्याज सालाना दिया जाता है, लेकिन इसकी गणना हर तीन महीने के आधार पर तय होता है। अकाउंट खोलने के लिए कम से कम 1,000 राशि और कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
इसे भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में मिल रहा है 7% ब्याज, पढ़ें डिटेल्स
पोस्ट ऑफिस में कई तरह की स्मॉल सेविंग्स स्कीम और एफडी हैं, लेकिन पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम (TD Account) से आप ज्यादा से ज्यादा ब्याज ले सकते हैं। इस स्कीम में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसे जमा कर सकते हैं, जिसके आधार पर अलग अलग ब्याज दर लागू होते हैं। एक साल तक के अकाउंट पर आप 6.9% तक का ब्याज पा सकते हैं। वहीं, दो और तीन साल तक के अकाउंट पर आप 7.0% तक का ब्याज मिलेगा। अगर आप पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम (TD Account) से पैसा दोगुना करना चाहते हैं तो इसके लिए आप 5 साल पर मिलने वाली 7.5 % ब्याज दर से लाभ उठा सकते हैं।
अगर आप टाइम डिपॉजिट स्कीम (Time Deposit scheme benefits) में पैसा लगाना चाहते हैं और आपको 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है, तो आपका पैसा डबल होने में करीब 9 साल 6 महीने यानी 114 महीने लग सकता है। अगर आप इस स्कीम में आपको 5 लाख रुपये जमा करते हैं, तो 7.5 प्रतिशत की दर के हिसाब से ब्याज मिलता है। इस अकाउंट की मैच्योरिटी पीरियड 5 साल होना जरूरी है, तब आपको मैच्योरिटी होने पर 7,24,974 रुपए मिल सकता है, इस अकाउंट पर आपको 2,24,974 रुपए ब्याज का फायदा मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: Post Office की यह RD स्कीम है बहुत फायदेमंद, जानें पूरी डिटेल्स
अगर आप अपने पैसे को लंबी अवधि के लिए सुरक्षित रखना चाहते हैं और उसे दोगुना करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस सेविंग टाइम डिपॉजिट स्कीम एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।