Post Office की यह RD स्कीम है बहुत फायदेमंद, जानें पूरी डिटेल्स

पोस्ट ऑफिस की आरडी में निवेश कर आप काफी अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। जानिए कैसे। 

rd scheme in post office

बच्चों की पढ़ाई लिखाई से लेकर शादी तक के लिए सेविंग करना बहुत जरूरी होता है। पैसे को घर के लॉकर में रखने पर हमें कुछ खास फायदा नहीं मिलता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने पैसों को सही स्कीम में इन्वेस्ट करें।

पोस्ट ऑफिस में चल रही अलग-अलग आरडी स्कीम में निवेश करने पर आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक स्कीम के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

करें इस स्कीम में निवेश

post office fd

अगर आप पोस्ट ऑफीस की आरडी स्कीम में 10 हजार रुपए तक का निवेश करेंगे तो आपको मैच्योरिटी पर 16 लाख रुपए मिलेंगे। स्कीम में निवेश करने पर पोस्ट ऑफिस की तरफ से 5.8 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। वहीं इस की स्कीम की मैच्योरिटी की बात करें तो वो 5 साल की है लेकिन जरूरत पड़ने पर आप इसे 5-5 साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःPost Office की ये स्कीम है एफडी से भी बेहतर, मिलेगा 6 लाख रुपए का ब्याज

कितना है जोखिम

हमें अक्सर निवेश करते वक्त जोखिम का डर रहता है। हर कोई चाहता है कि उसकी मेहनत के कमाई में सेंध न लगे। ऐसे में आप इस स्कीम में बिना किसी टेंशन के निवेश कर सकते हैं। यह स्कीम 100% सुरक्षित है।

किश्त ना भरने पर क्या होगा

इस आरडी में निवेश करने के लिए आपको हर महीने किश्त देनी होगी। राशि लेट जमा करने पर 1% जुर्माना लगेगा। मतलब ये कि अगर आप 10 हजार रुपए जमा करा रहे हैं तो आपको उसपर 1 प्रतिशत का जुर्माना देना पड़ेगा। नहीं 4 बार से ज्यादा ऐसा करने पर पोस्ट ऑफिस आपका खाता बंद भी कर सकता है।

इसे भी पढ़ेंःPost Office Savings Scheme: रोजाना करें 47 रुपए का निवेश, मैच्‍योरिटी पर पाएं 35 लाख रुपए

लोन भी ले सकते हैं आप

post office fd details

इस आरडी स्कीम में निवेश करने पर आप लोन भी ले सकते हैं। इसके लिए कितना निवेश करना है और क्या नियम है, यह सारी जानकारी आपको पोस्ट ऑफिस से आसानी से मिल जाएगी।

ऐसे खुलवाएं आरडी

इस आरडी खाते को खुलवाने के लिए आप आसपास के पोस्ट ऑफिस में जा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में आपको फॉर्म भरना होगा और अपने जरूरी जानकारी देनी होगी, जिसके बाद आपका खाता खुल जाएगा। आरडी के लिए आप सिंगल या ज्वाइंट खाता खुलवा सकते हैं।

कम निवेश में अच्छा रिटर्न पाने के लिए आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। साथ ही स्कीम से जुड़ी कोई और जानकारी के लिए इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल कर सकते हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP