Post Office Scheme: आजकल बढ़ती महंगाई को देख हर कोई बचत करना चाहता है। बच्चों की पढ़ाई लिखाई से लेकर शादी तक के लिए सेविंग करना बहुत जरूरी है।
सेविंग करने के लिए बहुत से लोग एफडी यानी फिक्स डिपॉजिट कराना पसंद करते हैं। पर हम आज आपको बताएंगे एक ऐसी पोस्ट ऑफिस स्कीम के बारे में जिसमें इन्वेस्ट करने पर आपको एफडी से भी ज्यादा फायदा मिलेगा। आइए जानते हैं कैसे।
जानें स्कीम के बारे में
- पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही सीनीयर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizens Savings Scheme) लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है। 5 साल की मैच्योरिटी वाली इस स्किम में आपको 7.4 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
- बैंको द्वारा चलाई जा रही किसी भी अन्य स्कीम के मुकाबले यह स्कीम बहुत फायदेमंद है। ऐसे में अगर आप भी सेविंग करना चाहते हैं तो आप एफडी के अलावा इस स्कीम में निवेश कर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।
इस स्कीम में कौन कर सकता है निवेश
इस स्कीम में 60 साल से अधिक उम्र वाला कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में आप व्यक्तिगत और अपने पार्टनर के साथ भी निवेश कर सकते हैं। स्कीम में आप अधिकतम 15 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। वहीं कम से कम निवेश करने की सीमा 1000 रुपए है।
मैच्योरिटी पीरियड
इस स्कीम में मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है। हालांकि जरूरत पड़ने पर आप समय सीमा को 3 साल के लिए बढ़ा सकते हैं। स्कीम में निवेश करने के 1 साल बाद आप अपना अकाउंट बंद भी कर सकते हैं। लेकिन ऐसा करने पर आपके अकाउंट में मौजूद राशि में 1 फीसदी कटौती की जाएगी।
इसे भी पढ़ेंःBusiness Idea: घर पर पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी खोलकर कमाएं पैसे
मिलेगा 6 लाख रुपए का ब्याज
इस स्कीम के तहत आप अधिकतम 15 लाख रुपए की राशि निवेश कर सकते हैं। 15 लाख रुपए पर 7.4 फीसदी ब्याज मिलने के बाद आपको मिलेंगे लगभग 21 लाख 43 हजार रुपए। यानी 15 लाख आपके और ऊपर से 6 लाख रुपए का ब्याज। आज के समय में इस तरह की स्कीम में इंवेस्ट करना बहुत फायदेमंद डील है।
टैक्स कितना लगेगा
इस स्कीम में निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत टैक्स नहीं देना पड़ेगा। मतलब आपकी पूंजी में से टैक्स नहीं कटेगा।
अगर आप ऐसी ही किसी और स्कीम के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik, Shutterstock
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों