herzindagi
know about post office time deposit scheme

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करने पर मिलेगा बढ़िया रिटर्न

Post Office Time Deposit Scheme: पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर आप काफी अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। इस आर्टिकल में पढ़ें इस स्कीम के बारे में विस्तार से।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-04-13, 15:31 IST

Post Office Time Deposit Scheme: आजकल सेविंग करना बहुत जरूरी है। आपको कब और कहां पैसों की जरूरत पड़ जाए इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। ऐसे में अगर आप भी सेविंग करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस काफी सुरक्षित विकल्प है। ब्याज की ज्यादा दर के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स सुरक्षित भी होती हैं। चलिए जानते हैं पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम के बारे में।

जानें स्कीम के बारे में

post office scheme

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम आम जनता के लिए सबसे प्रसिद्ध योजनाओं में से एक है। हाल ही पोस्ट ऑफिस ने ब्याज दरों में परिवर्तन किया है इस स्कीम की ब्याज दरों में बढ़ोतरी हो गई है। 5 सालों के टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने पर आपको 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा। पहले इस स्कीम में निवेश करने पर केवल 7 प्रतिशत ब्याज मिलता है।

इसे भी पढ़ेंःपोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का उठाएं फायदा, हर महीने मिलेंगे 9000 रुपये

कितना मिलेगा ब्याज

पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में 1 साल के लिए निवेश करने पर आपको 6.8 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। 2 साल के लिए निवेश करने पर 6.9 प्रतिशत, 3 साल के लिए निवेश करने पर 7.0 प्रतिशत और 5 साल के लिए पूरे 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

पोस्ट ऑफिस में खुलवाएं खाता

post office scheme details

इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवाना होगा। इसके लिए आप अपने घर के पास मौजूद किसी भी पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जा सकते हैं। अगर आप स्कीम से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो आप वेबसाइट पर दिए नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं।

अन्य स्कीम में भी कर सकते हैं निवेश

पोस्ट ऑफिस में इसके अलावा और भी बहुत सी ऐसी स्कीम हैं जिसमें आप निवेश कर सकते हैं। एफडी, आरडी और सीनियर सिटीजन स्कीम पर पोस्ट ऑफिस में काफी अच्छा ब्याज मिलता है।

इसे भी पढ़ेंःPost Office Savings Scheme: रोजाना करें 47 रुपए का निवेश, मैच्‍योरिटी पर पाएं 35 लाख रुपए

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।