herzindagi
which day is auspicious for buying land

जमीन लेने का शुभ दिन कौन सा है?

हिंदू धर्म में सभी चीजों को लेने के लिए शुभ दिन और मुहूर्त के बारे में बताया गया है। अगर सही समय पर कोई भी चीज लिया जाए, तो उत्तम फलों की प्राप्ति होती है। अब ऐसे में जमीन किस दिन लेना शुभ माना जाता है। इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-11-07, 12:30 IST

हिंदू धर्म में शुभ दिनों का विशेष महत्व होता है। इन दिनों को देवताओं से जुड़ा माना जाता है और इन दिनों किए गए कार्य फलदायी माने जाते हैं। शुभ दिनों को सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इन दिनों में कोई भी चीज लेने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही व्यक्ति पर सभी देवी-देवताओं की कृपा भी बनी रहती है।

अब ऐसे में अगर आप जमीन लेने का सोच रहे हैं, तो आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि जमीन लेने के लिए शुभ दिन कौन सा है?

शुक्रवार के दिन जमीन लेना है शुभ

buying land for prosperity

जमीन जैसी बड़ी संपत्ति खरीदने के लिए शुभ दिन और मुहूर्त के बारे में जानना बेहद जरूरी है। अगर आप जमीन लेने की सोच रहे हैं, तो शुक्रवार और रविवार के दिन बेहद शुभ फलदायी माना जाता है। आपको बता दें,शुक्रवार के दिन जमीन लेना उत्तम माना जाता है। शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है। इस दिन जमीन लेने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। शुक्रवार के दिन जमीन से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और सुख-संपन्नता में भी वृद्धि होती है। वहीं अगर आप शु्क्रवार के दिन जमीन ले रहे हैं, तो उत्तर-पूर्व दिशा की ओर वाली जमीन सबसे उत्तम मानी जाती है। इस दिशा में समृ्द्धि और मानसिक शांति का कारक माना जाता है।

इसे जरूर पढ़ें - जानिए सूर्यदेव के परिवार के बारे में कुछ खास बातें

रविवार के दिन जमीन लेना है शुभ

land buying

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित है। इस दिन सूर्यदेव की पूजा-अर्चना करना बेहद शुभ माना जाता है। रविवार के दिन अगर आप जमीन लेने की सोच रहे हैं, तो इस दिन जमीन ले सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें - सूर्य देव की पूजा करने से मिलते हैं ये चार बड़े लाभ

इस दिन जमीन लेने से घर में कभी भी रोगदोष की स्थिति नहीं बनती है और जातक के घर में सुख-समृद्धि का भी आगमन होता है। रविवार के दिन जमीन लेने से सूर्यदेव की कृपा बनी रहती है और मान-सम्मान में भी वृद्धि होती है। इस दिन अगर आप जमीन ले रहे हैं, तो इस बात का खास ध्यान रखें कि सूर्य यंत्र जरूर स्थापित करें। ऐसा करने से नजरदोष से भी छुटकारा मिल जाता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।