ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की वजह से सुष्मिता सेन छोड़ने वाली थीं 'Miss India' कॉन्‍टेस्‍ट, जानें वजह

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की सुंदरता को देख सुष्मिता सेन ने लिया था यह निर्णय। मगर, मां के डांटने पर किया वही जो करना चाहिए था। 

sushmita sen aishwarya rai bachchan wedding

वर्ष 1994 भारत के इतिहास में कई कारणों से खास रहा है। मगर, इस वर्ष जो सबसे बड़ी घटना घटी थी वह थी एक ही वर्ष में मिस यूनीवर्स और मिस वर्ल्‍ड जैसे विश्‍वस्‍तरीय खिताब एकसाथ भारत की झोली में आ गिरे थे। जहां सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था वहीं ऐश्‍वर्या राय ने मिस वर्ल्‍ड का। मगर, इन दोनों ही प्रतियोगिता में भाग लाने से पहले ही कुछ ऐसा होने वाला था कि जो अगर हो जाता तो शायद यह दोनों गर्व भारत का न मिल सकते।

दरअसल, मिस इंडिया ब्‍यूटी पैजेंट में जब ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन पहुंची थी तो उनकी खूबसूरती को देख बाकी की सारी कंटेस्‍टेंट घबरा गई थीं। सभी को लगा कि ऐश्‍वर्या की खूबसूरती के आगे वह कहां टिक पाएंगी।

इसे जरूर पढ़ें: सुष्मिता सेन के लिए ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन न तो दोस्‍त हैं न दुश्‍मन

sushmita sen aishwarya rai bachchan rare pics new

सभी प्रतिभागियों के साथ ही सुष्मिता सेने को भी ऐसा ही लगा। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि सुष्मिता ने तो यह भी तय कर लिया था कि वह ब्‍यूटी पैजेंट को बीच में ही छोड़ देंगी। मगर, सुष्मिता की मां को जब यह बात पता चली तो उन्‍होंने सुष्मिता को समझाया और डांटा भी कि इस तरह से बीच में ही हार मान लेना सही बात नहीं है।सलमान खान-ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की कुछ तस्‍वीरें जिनमें झलकता था एक दूसरे के लिए प्‍यार

सुष्मिता सेन ने एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिए पुराने इंटरव्‍यू में भी इस बात का जिक्र किया था। उन्‍होंने कहा था, 'जब मैंने इस पैजेंट में हिस्‍सा लिया था तब इस बात पर यकीन भी नहीं था कि मैं इसे जीत जाउंगी। सभी पार्टीसिपेंट्स बहुत सुंदर थीं। ऐश्‍वर्या और मेरे बीच तो बराबर की ही प्रतिस्‍पर्धा थी। ऐसे में कई बार लगा कि अब नहीं जीत पाउंगी।'ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की एक ऐसी फिल्‍म जो कभी रिलीज ही नहीं हुई, देखें वीडियो

इसे जरूर पढ़ें: सुष्मिता सेन का मिस इंडिया गाउन सरोजनी नगर के टेलर ने किया था तैयार, देखिए सुष्मिता का यह इंस्पायरिंग वीडियो

sushmita sen aishwarya rai bachchan old pics new

गौरतलब हैं, सुष्मिता सेन ओर ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन दोनों ही बॉलीवुड की दिग्‍गज एक्‍ट्रेस भी हैं। दोनों का फिल्‍मी करियर भी लगभग एक साथ ही शुरू हुआ। हां यह बात अलग है कि ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन का सकसेस ग्राफ सुष्मिता सेन के सकसेस ग्राफ से कहीं उपर है।ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के पास हैं ये 5 मेहंगी चीजें, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

मगर, एक बात जो हमेशा ही लोगों को खटकी वह यह है कि ऐश्‍वर्या और सुष्मिता कभी साथ में क्‍यों नहीं नजर आईं। हालाकि, सुष्मिता एक पुराने इंटरव्‍यू में इस बात का जिक्र करते हुए कह चुकी हैं, 'न हम दोस्‍त हैं न दुश्‍मन, हम दोनों ही अपनी मेहनत से यहां तक पहुंचे हैं और इसमें न तो कोई किसी से आगे है न कोई किसी से पीछे है। '

फिलहाल, सुष्मिता सेन और ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन दोनों ही बॉलीवुड इंडस्‍ट्री की टॉप एक्‍ट्रेस रही हैं। ऐश्‍वर्या जहां आज भी अपने एक्टिंग करियर को परस्‍यू कर रही हैं वहीं सुष्मिता सेन अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती हैं।सास जया बच्चन को डांस करता देख खिलाखिला उठी थीं ऐश्वर्या राय बच्चन

Image Credit:pinterest

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP