Aishwarya- Abhishek Wedding Pictures: सास जया बच्चन को डांस करता देख खिलाखिला उठी थीं ऐश्वर्या राय बच्चन, देखें अनदेखी तस्वीरें

अगर एश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन आपके फेवरेट बॉलीवुड कपल हैं तो आप उनकी शादी की अनसीन पिक्चर्स यहां देख सकती हैं। 

aishwarya rai husband new images

अगर बॉलीवुड के आइडियल कपल्स के बारे में बात की जाए तो अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम टॉप पर आता है। दोनों ने साथ में कई फिल्में की। पहले दोनों में दोस्ती हुई और फिर यही दोस्ती ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गुरु’ के सेट पर प्यार में बदल गई। अभिषक और ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक साथ 'ढाई अक्षर प्रेम के' और 'कुछ न कहो' जैसी फिल्म में काम किया है। यह दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस में खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं। इसके बाद दोनों ने फिल्म उमराव जान में भी काम किया। मगर, फिल्म ‘गुरु’ में दोनों ही एक दूसरे के करीब आए गए। अभिषेक ने ऐश्वर्या राय का प्रपोज किया और ऐश्वर्या ने भी अभिषेक का प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया। वर्ष 2007 में अभिषेक और ऐश्वर्या राय की बेहद प्राइवेट तरीके से शादी हो गई। दोनों की शादी के बारे में लोगों को तब पता चला जब उन्होंने खुद ही शादी कुछ तस्वीरें और वीडियो रिलीज किए। तब दोनों की शादी की तस्वीरें किसी को भी देखने को नहीं मिली थी। मगर, शादी के बारा साल बाद फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने दोनों की शादी के कुछ फंक्शन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर की हैं।

इसे जरूर पढ़ें: ऐश्वर्या राय बच्चन की Glowing Skin के पीछे है ये 3 बड़ी वजह

aishwarya rai daughter new pictures

एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन ने बताया था, ‘हम दोनों में बहुत अच्छी दोस्ती थी। कब हम दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे यह बात हम दोनों को नहीं पता है। मगर, हमने एक दूसरे को प्रपोज करने के तुरंत बाद ही शादी का डिसीजन लेलिया था। हमारी फैमिलीज भी इस रिश्ते से बहुत ज्यादा खुश थीं।’ आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय बच्चन को एक होटल की बालकनी में घुटने के बल बैठ कर प्रपोज किया था और उन्हें एक अंगूठी पहनाई थी। दोनों ने 20 अप्रैल 2007 को शादी कर ली थी। इसके बाद वर्ष 2011 में दोनों की बेटी अराध्या का जन्म हुआ था।45 की उम्र में भी कैसे दिख सकती हैं Youthful, लें ऐश्वर्या राय बच्चन के स्किन केयर रुटीन से टिप्स

इसे जरूर पढ़ें: देवदास में ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित के खूबसूरत लुक्स की आज भी होती है तारीफ

abhishek bachchan wife new images

फैशन डिजाइनर संदीप खोसला ने जो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर की हैं। उनमें ज्यादातर तस्वीरें ऐश्वर्या और अभिषेक के संगीत के कार्यक्रम की हैं। इनमें से एक तस्वीर में ऐश्वर्या और अभीषेक साथ में बैठे हैं और जया बच्चन पति अमिताभा के साथ डांस कर रही हैं।

जया बच्चन को डांस करता हुआ देख ऐश्वर्या राय बहुत खुश नजर आ रही हैं। इस दौरान अभिषेक बच्चन ने जहां मोती और सीक्वेंस वर्क वाली ब्लू शेरवानी पहनी है वहींइस एक Fashion Mistake ने बिगाड़ दिया ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक

aishwarya rai right age

ऐश्वर्या ने रेशम वर्क वाला ब्लू लेहंगा पहना है। अभिषेक बच्चने की शादी की भी कुछ तस्वीरें अबू जानी संदीप खोसला ने शेयर की हैं। एक तस्वीर में दुल्हा बने अभिषेक बच्चन नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तस्वीर में अमिताभ,श्वेता, जया और छोटी सी नव्यानवेली नजर आ रही हैं।क्‍या आप जानती हैं बॉलीवुड में एक नहीं चार-चार हैं ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की हमशक्‍ल ?

abhishek bachchan right age

आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन की शादी में वर पक्ष के सभी लोगों के कपड़े अबु जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किए थे। एक तस्वीर पर कमेंट लिखते हुए अबू जानी संदीप खोसला ने बताया, ‘ऐश्वर्या और अभीषेक की शादी की तैयारियां 3 महीने पहले से शुरू हो गई थीं। उसके बाद यह भव्य आयोजन किया गया। मैं शुक्रगुजार हूं कि इस शानदार शादी का मैं भी हिस्सा था।’

गौरतलब हैं कि अबू जानी संदीप खोसला ने ही अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की शादी के कपड़े भी डिजाइन किए थे।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP