घास (Grass) और दूर्वा (Durva) दोनों ही वनस्पति का हिस्सा है। लेकिन इनमें भी अंतर होता है। दूर्वा को पूजा में इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही, घास को पशुओं के चारे के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन जब उसकी पहचान करने की बात आती है, तो इसमें ज्यादातर हर कोई कंफ्यूज हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी पहचान करना हर किसी को नहीं आती है। अगर आपको भी यही परेशानी होती है, तो इसके लिए आप आर्टिकल को आखिर तक पढ़े। आपको दोनों में पहचान करनी आ जाएगी।
दूर्वा घास ज्यादातर पूजा में इस्तेमाल की जाती है। इसे कई सारे लोग गणेश जी को भी चढ़ाते हैं। ऐसे में आपको इसकी पहचान में कोई दिक्कत न हो। इसके लिए आप सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि इस खास की पत्तियां त्रिकोणी होती है। साथ ही, ये हरे और हल्के ब्राउन कलर की होती है। दूर्वा का तना अधिक मुलायम और छोटे आकार का होता है। दूर्वा का उपयोग खाद्य के लिए किया जाता है, साथ ही यह मिट्टी की गुणवत्ता को सुधारने में भी मदद करता है। इस घास को आप काफी समय के लिए घर पर रख सकते हैं। ये सूखती नहीं है।
घास आपको हर जगह देखने को मिल जाती है। ये आपके फूलों के गमलों से लेकर खेतों में भी देखने को मिल जाती है। इस तरह की घास सबसे ज्यादा गर्म स्थानों में मिलती है। इसे पशुओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आपको बता दें कि इसकी पहचान इसके पतले और लंबे तनों से की जाती है। ये एक ही तरह होती है। इसमें किसी तरह का कोई आकार नहीं होता है। घास की पत्तियां रेशेदार होती हैं। इसलिए इसे पशु आसानी से खा लेते हैं।
इसे भी पढ़ें: गार्डन में लगी ये घास निपटाएगी आपके किचन के काम
इस तरह से आप घास और दूर्वा घास की पहचान कर सकते हैं। इससे आपको घास ढूंढने में दिक्कत नहीं होगी। साथ ही, आप अपने घर को भी इससे सजा पाएंगी।
इसे भी पढ़ें: Rose Plant Chemical Free Fertilizer: फरवरी के पहले सप्ताह में पौधे में डालें मात्र 1 खाद, 60 दिनों तक ताबड़तोड़ खिलेंगे गुलाब
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Flipkart/ Amazon
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।