herzindagi
common cause of snake plant turning yellow

इन चार वजहों से स्नेक प्लांट की पत्तियां पड़ जाती हैं पीली

अगर आपके घर में रखे स्नेक प्लांट की पत्तियां पीली पड़ने लगी हैं तो उसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-01-27, 10:30 IST

अमूमन हम सभी अपने घर में कई तरह के ऐसे पौधों को जगह देते हैं, जिनकी देखभाल अपेक्षाकृत कम करनी पड़े। ऐसे में स्नेक प्लांट को हम सभी अपने घर में रखते हैं। यह देखने में भी अच्छे लगते हैं और इनकी देखभाल भी बहुत अधिक नहीं करनी पड़ती है। लेकिन फिर भी कई बार ऐसा होता है कि स्नेक प्लांट की पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं और ऐसे में हमें यह समझ नहीं आता है कि इसके पीछे वास्तव में क्या वजह है।

दरअसल, स्नेक प्लांट की पत्तियों के पीलेपन के कई वजहें हो सकती हैं। जब पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं तो यह दर्शाता है कि पौधे के साथ कुछ ना कुछ गड़बड़ है। अमूमन हमारी ही कुछ ऐसी छोटी-छोटी गलतियां या वजहें होती हैं, जिसकी वजह से स्नेक प्लांट की पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं। मसलन, जरूरत से ज्यादा पानी देने से लेकर तापमान में उतार-चढ़ाव तक, कई वजहों के चलते स्नेक प्लांट की पत्तियां हाने लगती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ कारणों के बारे में बता रहे हैं-

बहुत ज़्यादा पानी देना

Why is my snake plant turning yellow

स्नेक प्लांट को अमूमन बहुत अधिक पानी की जरूरत नहीं होती है। लेकिन अक्सर हम उन्हें बहुत अधिक पानी देते हैं। हालांकि, जब स्नेक प्लांट की जड़ें बहुत देर तक गीली रहती हैं, तो वे सड़ने लगती हैं और पत्तियां पीली होने लगती हैं। इसलिए, हमेशा पानी देने के बीच मिट्टी को सूखने दें। साथ ही साथ, आपके गमले में ड्रेनेज के लिए छेद हैं।

इसे भी पढ़ें- Gardening Tips & Tricks: पानी में मनी प्लांट लगाते समय अपनाएं ये ट्रिक्स, तेजी से होगी ग्रोथ

कम पानी देना

Snake plant yellow leaves causes

जिस तरह स्नेक प्लांट को बहुत अधिक पानी देना नुकसानदायक है, ठीक उसी तरह कम पानी भी आपके प्लांट के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। मसलन, अगर आप इसे मुश्किल से पानी देते हैं, तो इससे पौधे पर तनाव आ सकता है और उसकी पत्तियां पीली पड़ सकती हैं। ध्यान दें कि स्नेक प्लांट को बहुत ज़्यादा पानी की ज़रूरत नहीं होती, लेकिन फिर भी उन्हें कुछ पानी की जरूरत होती है।

गलत जगह पर रखना

बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है, लेकिन आप स्नेक प्लांट को अपने घर के किस कोने में जगह देते हैं, यह भी काफी मायने रखता है। दरअसल, स्नेक प्लांट उष्णकटिबंधीय होते हैं, इसलिए उन्हें बहुत ज़्यादा ठंड या बहुत ज़्यादा गर्मी पसंद नहीं होती। अगर वे किसी हवादार खिड़की, एयर कंडीशनर या हीटर के पास हैं, तो तनाव से उसकी पत्तियां पीली हो सकती हैं।

रोशनी में गड़बड़ होना

Reasons for snake plant turning yellow

यूं तो स्नेक प्लांट बहुत अधिक डिमांडिंग नहीं होते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें ब्राइट और इनडायरेक्ट लाइट पसंद होती है। अमूमन हम सभी उन्हें अपने घर के ऐसे कोने में रख देते हैं, जहां अंधेरा होता है। लेकिन लंबे समय तक अंधेरे कोने में स्नेक प्लांट को रखने से वे पीले पड़ने लग सकते हैं। वहीं, बहुत ज़्यादा सीधी धूप भी पत्तियों को झुलसा सकती है।

इसे भी पढ़ें- जनवरी की ठंड के बीच बगीचे में करें ये 3 उपाय, कोहरा और पाला में भी सुरक्षित रहेगा हर पौधा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।