herzindagi
growing money plant

Gardening Tips & Tricks: पानी में मनी प्लांट लगाते समय अपनाएं ये ट्रिक्स, तेजी से होगी ग्रोथ

Money Plant Fast Grow Tricks In Water: यदि आपका भी पानी में लगा हुआ मनी प्लांट बहुत जल्दी सूख जाता है और उसके पत्ते पीले पड़ने लगते हैं, तो आज हम आपको पानी में मनी प्लांट लगाने की कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। जिनको आप एक बार जरूर ट्राई करके देखें।
Editorial
Updated:- 2025-01-22, 13:34 IST

घरों में हरे-भरे और रंग-बिरंगे फूलों वाले पेड़-पौधे लगे हुए बेहद खूबसूरत लगते हैं। यह प्लांट्स पर्यावरण को साफ रखने के साथ हमारे घर की खूबसूरती में भी चार-चांद लगा देते हैं। ऐसे में हर कोई आजकल अपने घरों में पेड़-पौधे लगा रहा है। ताकि वो अपने स्वास्थ्य की रक्षा करने के साथ घर को भी सुंदर बना सके।प्लांट्स दो तरह के होते हैं इनडोर और आउटडोर। इनडोर प्लांट्स को घर के अंदर रखा जाता है। ऐसे में इन पेड़-पौधों को ज्यादा धूप और पैन की जरूरत नहीं होती है। वहीं आउटडोर प्लांट्स घर के बाहर लगाए जाते हैं और इनको पर्याप्त धूप और पानी की आवश्यकता होती है।

आजकल आपने देखा होगा घरों में मनी प्लांट लगाने का काफी क्रेज है। मनी प्लांट की सबसे अच्छी बात यह होती है कि आप इसको घर के बाहर और अंदर दोनों जगह लगा सकते हैं। साथ ही, यह पौधा मिट्टी और पानी दोनों जगह पनप जाता है। वहीं वास्तु की दृष्टि से भी यह अच्छा माना जाता है। ऐसे में अधिकतर घरों में यह आपको देखने को मिल जाएगा, लेकिन अक्सर लोगों को शिकायत रहती है कि उनका मनी प्लांट पानी में लगाने के कुछ दिन बाद सूखने लगते है और उसकी ग्रोथ नहीं होती है। यदि आप भी इस समस्या का सामना करती हैं, तो आज हम आपको पानी में मनी प्लांट लगाने की कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। जिनको आप जरूर आजमा कर देखें।

पानी में मनी प्लांट लगाते समय ध्यान रखें ये बातें

money plant in water

  • पानी में मनी प्लांट लगाने के बाद आप उसका पानी शुरुआत में हफ्ते में कम से कम दो बार बदलें। इसके बाद आप 7 दिन में एक बार और फिर 15 दिन में एक बार भी कर सकती हैं। ऐसा करने से उसमें फंगस नहीं लगेगी और आपका प्लांट हरा-भरा रहेगा।
  • आप जिस भी कांच की बोतल में मनी प्लांट लगा रही हैं। उसे आपको ऊपर तक नहीं भरना है यानी उसका कम से कम एक तिहाई हिस्सा खाली रखें।
  • पानी वाले मनी प्लांट की तेजी से ग्रोथ के लिए आप उसमें डीएपी खाद 7-8 दाने मार्केट से लाकर पानी में डाल दें। इससे आपका मनी प्लांट तेजी से बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें: मनी प्लांट में डालें ये 2 चीजें, ठंड में पीले नहीं पड़ेंगे पत्ते, हरी-भरी रहेगी बेल

fertilizer

  • पानी में लगने वाले मनी प्लांट को न ही ज्यादा ठंडी और न ज्यादा गर्म जगह पर रखें। यानि इसे आप उचित तापमान में रखें।
  • मनी प्लांट की टहनी से ही यह प्लांट पानी और मिट्टी में लगाया जाता है। ऐसे में आप किसी मिट्टी में लगे मनी प्लांट की हार्ड या मोटी टहनी काटकर पानी में लगाएं। ऐसी टहनी ही पानी में ग्रो करती हैं।
  • यदि आपके मनी प्लांट में पीली पत्तियां नजर आ रही हैं, तो समय-समय पर उनको हटती रहें।

how to grow money plant

  • मनी प्लांट की टहनी बड़ी हो जाए और वो जमीन पर फैलने लगे तो उसको एक पतले से धागे की मदद से कहीं बांध दें। ऐसा करने से यह प्लांट तेजी से फैलता है।
  • मिट्टी से टहनी निकालने के बाद आप उसके नोडल पोर्शन के एकदम पास से कटिंग करके पानी में डालें। ज्यादा लंबी टहनी पानी में डालने से वो सड़ जाएगी।
  • बोतल के ऊपर की साइड में एक छेद कर लें और उसकी से पानी बाहर निकालें और उसमें से नया पानी डालें।

ये भी पढ़ें: लगाने के 2-3 दिन बाद ही सूख जाता है मनी प्लांट? डालें घर में मौजूद बस ये एक चीज, निकलने लगेंगी हरी-हरी पत्तियां

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit: Freepik/Meta AI

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।