Money Plant की जड़ को सड़ने से बचा सकते हैं आप भी, अगर पानी में मिला देंगे यह एक पाउडर

Money Plant Growth Tips: मनी प्लांट हमारे घर और ऑफिस की शोभा बढ़ाते हैं। लेकिन, कई बार इनकी ग्रोथ धीमी पड़ जाती हैं। ऐसे में, आप पौधे में एक चम्मच सफेद चीज को डालकर मनी प्लांट की ग्रोथ को बढ़ा सकते हैं।
image

मनी प्लांट, घर की सजावट और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के लिए जाना जाता है। यह पौधा लगभग हर घर और ऑफिस में आपको नजर आ ही जाता है। इसकी हरियाली और सकारात्मकता इसे खास बनाती है, लेकिन ठंड के मौसम में इसकी ग्रोथ धीमी हो जाती है। जड़ें सड़ने लगती हैं और पत्तियां मुरझाने लगती हैं। ऐसे में, सही देखभाल और फर्टिलाइजर के इस्तेमाल से मनी प्लांट को फिर से खूबसूरत बनाया जा सकता है।

अगर आपके घर का मनी प्लांट की जड़ें भी सड़ने लगी हैं और पत्तियां खराब हो रही हैं, तो उसे बचाने के लिए आप इस आर्टिकल में बताए गए एक चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से आप मनी प्लांट की ग्रोथ को बेहतर बना सकते हैं। आइए जानते हैं मनी प्लांट की बेहतर ग्रोथ के खास टिप्स।

मनी प्लांट में डाल सकते हैं ये खास चीज

epsom salt

मनी प्लांट को पानी में उगाना आसान है, लेकिन इसकी जड़ें पानी में लंबे समय तक रहने के कारण सड़ने लगती हैं। इसे बचाने का एक शानदार उपाय है- एप्सम सॉल्ट का उपयोग। मनी प्लांट में एक चम्मच एप्सम सॉल्ट बेहद असरदार साबित हो सकता है। यह पौधों को पोषक तत्व प्रदान करने के साथ-साथ जड़ों को सड़ने से भी बचाने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें-जनवरी की ओस की वजह से खराब होने लगा है मनी प्लांट, इन 4 ट्रिक्स से पत्तियों को पीला पड़ने से बचाएं

ऐसे करें एप्सम सॉल्ट का उपयोग

money plant care tips

  • मनी प्लांट की अच्छी ग्रोथ के लिए आप इसकी पानी में एप्सम सॉल्ट मिला सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले आधा चम्मच एप्सम सॉल्ट लेना है।
  • इसमें थोड़ा सा एनपीके पाउडर मिलाएं।
  • इस मिश्रण को पानी में डालकर अच्छी तरह से घोल दें।
  • इसे धूप में कुछ देर तक रखें, ताकि यह अच्छे से घुल जाए।
  • अब, इस पानी को मनी प्लांट की जड़ों में डालें।
  • पौधे को शाम को अपनी जगह पर वापस रख दें।
  • यह प्रक्रिया पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करती है और इसकी ग्रोथ को तेज करने में आपकी मदद करती है।

मनी प्लांट में एप्सम सॉल्ट के फायदे

money plant care

  • फंगस और बैक्टीरिया का रोकथाम- एप्सम सॉल्ट पानी में फंगस और बैक्टीरिया के विकास को रोकता है।
  • पौधे की वृद्धि- इसमें मौजूद मैग्नीशियम और सल्फर मनी प्लांट की पत्तियों और जड़ों की बेहतर ग्रोथ में मदद करते हैं।
  • जड़ों की मजबूती- यह जड़ों को मजबूत बनाता है और उन्हें सड़ने से बचाता है।

इसे भी पढ़ें-मनी प्लांट में डालें ये 2 चीजें, ठंड में पीले नहीं पड़ेंगे पत्ते, हरी-भरी रहेगी बेल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP