-1766473441546.webp)
एलोवेरा जेल हर भारतीय घर में पाया जाता है। ये न केवल अपनी औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है बल्कि अपने स्किन केयर फायदे के लिए इसे चमत्कारी पौधा भी कहा जाता है, लेकिन कई बार यह शिकायत रहती है कि घर में लगा एलोवेरा का पौधा धीरे-धीरे पतला होता जा रहा है और पीला पड़ता जा रहा है। साथ ही उसमें जेल भी कम हो रहा है। यह समस्या आमतौर पर सर्दियों में आती है। अगर आपका एलोवेरा भी बेजान दिख रहा है तो समझ लीजिए कि उसे सही पोषण नहीं मिल रहा है। ऐसे में खास खाद का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि एलोवेरा का पौधा यदि पतला और पीला दिखाई पड़े तो कौन-सी खास खाद के माध्यम से इसमें जान डाल सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...
बता दें कि एलोवेरा एक रेगिस्तान पौधा माना जाता है। ऐसे में इसे बेहद ही कम पानी की जरूरत होती है। ज्यादा पानी से इसकी जड़े सड़ने लगती हैं और पत्ते पीले पड़ जाते हैं।

यही कारण है कि सर्दियों में ओस पड़ने पर इसमें नामी आने लगती है और यह पीला पड़ने लगता है। इसके लिए कम से कम 3 घंटे की धूप जरूरी होती है, लेकिन सर्दियों में धूप मिल पाना मुश्किल होता है। ऐसे में इसके पत्ते पीले पड़ने लगते हैं। अगर मिट्टी पुरानी हो गई है तो पौधे को वह ताकत नहीं मिलती जिससे वह पत्तों में जेल भर सके।
इसे भी पढ़ें -सर्दियों में भारी पड़ती है मेथी-पालक की सफाई? इस 'पेपर टॉवल' ट्रिक से मिनटों में साफ और स्टोर करें हरी सब्जियां
एलोवेरा को मोटा और जेल से भरपूर बनाने के लिए एप्सम सॉल्ट सबसे बेहतरीन खाद मानी जाती है। इसमें न केवल मैग्नीशियम पाया जाता है बल्कि इसके इस्तेमाल से गहरी हरी और चमकदार भी होती है। ऐसे में आप 1 लीटर पानी में छोटा चम्मच एप्सम सॉल्ट घोलें और इस घोल को पौधे की जड़ों में डालें। महीने में केवल एक बार इसका इस्तेमाल करें। आप देखेंगे कि पत्तियां पहले से कई ज्यादा मोटी होने लगी हैं।
-1766480331181.jpg)
इसके अलावा प्याज के छिलके का पानी भी एलोवेरा के पौधे के लिए बेहद उपयोगी है। ऐसे में आप बाजार से खाद नहीं लाना चाहती तो किचन में मौजूद प्याज के छिलके का इस्तेमाल करें। प्याज के छिलके में पोटेशियम और फास्फोरस पाया जाता है। ऐसे में प्याज के छिलके को 1 लीटर पानी में डालें। अब 24 घंटे बाद अगले दिन पानी को छान लें। अब इसे एलोवेरा जेल के पौधे में डालें। यह जेल की मात्रा बढ़ाने में बेहद उपयोगी है।
इसे भी पढ़ें -करी पत्ता होगा घना और खुशबूदार, महीने में एक बार इस तरीके से करें खट्टी छाछ का इस्तेमाल; सूखती टहनियों में भी आ जाएगी जान
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।