आपके प्लांट्स की पत्तियां इस कारण से होती हैं पीली, जानें उन्हें फिर हरा-भरा करने का तरीका

हाउस प्लांट्स घर के हर कोने को सकारात्मकता से भरते हैं, लेकिन वे भी एक वक्त बाद बेजान होने लगते हैं। अत्यधिक पानी, कीट और हवा के कारण उनमें तनाव दिखने लगता है। उनकी पीली होती हैं पत्तियों के पीछे ऐसे कई फैक्टर्स होते हैं। 

reasons why indoor plant leaves turn yellow

आसपास हरे-भरे पौधे कितने खूबसूरत लगते हैं, लेकिन जब उनकी पत्तियां मुरझाने लगे या प्लांट्स पीले होने लगे, तो अच्छा नहीं लगता। अगर आपको जल्दी पता चल जाए कि ऐसा क्यों हो रहा है, तो प्लांट्स को मरने से बचाया जा सकता है। हालांकि कई बार हमें पता ही नहीं चलता कि ऐसा क्यों हो रहा है।

अगर आप अपने पौधे की पत्तियों को पीला होते देखें, तो सबसे पहले उसे निकालने का काम करें, ताकि पूरा प्लांट बचा रहे। पीले हो रहे पत्तों का मतलब होता है कि वह अपना क्लोरोफिल यानि पिग्मेंट खो चुका है। एक बार यह पिग्मेंट चला जाए, तो उसे वापस नहीं पाया जा सकता है। अगर आपके पौधों की पत्तियां भी पीली पड़ रही हैं, तो पहले ऐसा होने का कारण जानें। अपने प्लांट की हेल्थ के लिए आप क्या-क्या कर सकते हैं, आइए वो भी जानें।

1. कीट के कारण पीली होती हैं पत्तियां

pests turns yellow leaves

घर के अंदर की हवा भी पौधे की हेल्थ पर प्रभाव डालता है। हवा अगर ड्राई है, तो पौधों में कीट बहुत जल्दी लगते हैं। इसके कारण ही पौधों में स्पाइडर माइट्स लगने लगते हैं और वह पत्तों का रस चूसकर डिस्कलरेशन करता है। सबसे पहले पत्तियों के नीचे महीन जाले हैं कि नहीं पहले देख लें। कीटनाशक सोप से एफिड्स और माइट्स को खत्म करें। इतना ही नहीं, ह्यूमिडिफायर की मदद से अपने घर के पौधों के आसपास नमी के स्तर को भी बढ़ाया जा सकता है।

2. न्यूट्रिएंट्स की कमी के कारण पीली होती हैं पत्तियां

पौधों को मिट्टी से सभी आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं। यही कारण है कि पौधे को अच्छी तरह पानी और खाद देने की सलाह दी जाती है, लेकिन यदि उसकी पत्तियां पीली हो रही हैं, तो यह पोषक तत्वों की कमी का संकेत हो सकता है। अगर पौधे की पुरानी पत्तियां पीली हो रही हैं और नई पत्तियां हल्की हरी हैं, तो यह नाइट्रोजन की कमी का संकेत हो सकता है। अपने पौधे को पर्याप्त नाइट्रोजन दें और पौधे को खराब होने से बचाएं।

इसे भी पढ़ें: मरते हुए पौधों में भी उगेंगे खूबसूरत फूल, जानिए 10 गार्डनिंग टिप्स

3. धूप की कमी के कारण पीली होती हैं पत्तियां

lack of sunlight turns yellow leaves

हो सकता है कुछ पौधे ऐसे हों, जिन्हें धूप की ज्यादा आवश्यकता नहीं होती, लेकिन फिर भी उन्हें कुछ देर धूप में रखना चाहिए। धूप पौधों को बढ़ाने में मदद करती है। अक्सर शेड में रहने के कारण भी पौधे की पत्तियां पीली पड़ सकती हैं। अपने पौधे को हर दिन 4-5 घंटे धूप में रखें। इतना ही नहीं, कई बार अचानक धूप में रखने से पौधे को एडजस्ट होने में परेशानी हो सकती है, इसलिए थोड़ा वक्त दें ताकि आप पौधा हेल्दी हो सके (तेज धूप में बखूबी खिलेंगे ये फूल-पौधे)।

4. एजिंग के कारण पीली होती हैं पत्तियां

आपकी और हमारी भी उम्र बढ़ रही है और इसके साइन हमारे शरीर और त्वचा में दिखने लगते हैं। ऐसा ही प्लांट्स के साथ भी होता है। जी हां, एजिंग के कारण कई पौधों का क्लोरोफिल खत्म होने लगता है और उनकी पत्तियां पीली दिखाई देने लगती हैं। इसके कारण कई बार पत्ते खुद-ब-खुद गिरने भी लगते हैं, जो एक सामान्य प्रक्रिया है। अगर आपका प्लांट मुरझाया हुआ नजर आने लगा है, तो उसके विकास को बढ़ावा देने के लिए मुख्य तने को थोड़ा- थोड़ा ट्रिम करके देखें।

5. कम या ज्यादा पानी के कारण पीली होती हैं पत्तियां

the reason of plant leaves turning yellow

आपका पौधा भले ही हाई मेंटेनेंस वाला हो, लेकिन फिर उसे बहुत ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए। यह मिट्टी के न्यूट्रिएंट्स भी खराब करता है और पौधे को नुकसान पहुंचाता है। यदि आप देखते हैं कि पौधे की पत्तियां पीली हो रही हैं, तो प्लांट थेरेपिस्ट की भूमिका निभाते हुए आपको पता लगेगा कि पौधे को तनाव बहुत अधिक या बहुत कम पानी के कारण भी होता है। अगर आप देखना चाहते हैं कि पौधे की नमी कैसी है, तो मिट्टी में लगभग एक इंच उंगली दबाएं। अंदर तक नम मिट्टी का मतलब है कि आपको रोजाना ज्यादा पानी देने की आवश्यकता नहीं है (खाद कब और कैसे इस्तेमाल करना चाहिए)।

इसे भी पढ़ें: मनी प्लांट को हरा-भरा करने के लिए घर पर ऐसे बनाएं खाद

6. रीपॉटिंग के कारण पीली होती हैं पत्तियां

कई बार रीपॉटिंग के दौरान भी पौधे की पत्तियां पीली पड़ सकती हैं। जब आप नर्सरी से नए पौधे घर लाकर दोबारा रोपते हैं, तो हो सकता है कि उसकी पत्ती पीली पड़े। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वह नए परिवेश में एडजस्ट होने में समय लेते हैं। इसके लिए सबसे अच्छा तरीका यह है कि अपने पौधे को उसकी जड़ों को जमने और नई मिट्टी में पोषक तत्वों का स्रोत खोजने का समय दें। इस दौरान, अपने पौधे को खाद न दें। यदि आप नया पौधा लाए हैं, तो उसे एडजस्ट करने के लिए समय दें और रीपॉटिंग के लिए लगभग एक सप्ताह तक प्रतीक्षा करें।

अब ध्यान दें कि आखिर आपके पौधे की पत्तियां पीली क्यों हो रही हैं। कारण जानें और फिर उनकी हेल्थ पर ध्यान दें। आपकी तरह आपके घर को खूबसूरत बनाने वाले प्लांट्स की हेल्थ भी बहुत जरूरी है।

हमें उम्मीद है कि इस जानकारी के बाद आप अपने प्लांट्स की देखभाल अच्छी तरह से कर पाएंगे। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP