मनी प्लांट को हरा-भरा करने के लिए घर पर ऐसे बनाएं खाद

Homemade Fertilizer For Money Plant: अगर आप मनी प्लांट को हरा-भरा करना चाहती हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें आप अपना कर मनी प्लांट को बड़ा और हरा-भरा कर सकती हैं। 

homemade fertilizer for money plant at home in hindi

घर के लिए शुभ माना जाने वाला मनी प्लांट की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है वरना इस पौधे में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है और ग्रोथ नहीं होती है। अगर आपके घर में भी मनी प्लांट है और उसकी ग्रोथ नहीं हो रही है, तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे उसे हरा-भरा बनाने के लिए घर पर ही खाद बना सकती है।

कोको पीट का करें यूज

ध्यान रखें कि मनी प्लांट को डायरेक्ट धूप वाली जगह पर न लगाएं। बेहतर ग्रोथ के लिए आपको एप्सम सॉल्ट को वर्मी कम्पोस्ट और कोको पीट के साथ मिक्स करके मनी प्लांट की मिट्टी में डालना होगा। अगर आपके पास एप्सम सॉल्ट नहीं है, तो आप केवल वर्मी कम्पोस्ट और कोको पीट भी मिक्स करके मनी प्लांट की मिट्टी में डाल सकती हैं। इससे पौधे की ग्रोथ बेहतर होती है और मनी प्लांट हरा-भरा होता है।

गोबर खाद का करें यूज

tips to make fertilizer for money plant at home

सबसे पहले गोबर खाद को सरसों की खली के साथ मिलाएं। इसके बाद एक बॉउल में पानी ले और फिर उसमें यह मिक्सर डालें और अच्छे से मिला दें। इसके बाद आपको पानी मनी प्लांट में डालना होगा। ऐसा करने से मनी प्लांट जल्दी हरा-भरा होता है और मनी प्लांट में नए तनों का विकास जल्दी होता है। साथ ही खाद डालने से पहले इस बात का भी ध्यान रखें कि मनी प्लांट की मिट्टी में अगर पानी की मात्रा ज्यादा लग रही हो तो उसमें पानी की मात्रा सूखने का इंतजार करें और उसके बाद ही खाद डालें पर इस बात का भी ध्यान दें कि मिट्टी पूरी तरह सूखे न हो। हमेशा हल्की नमी वाली खाद को ही मनी प्लांट में डालें।इसे जरूर पढ़ें- सुख-समृद्धि के लिए घर पर लगा रही हैं मनी प्‍लांट, तो न करें ये गलतियां

सीवीड का करें यूज

समुद्र किनारों पर उगने वाली शैवाल या खरपतवार आदि से लिक्विड खाद को आप घर पर ही तैयार कर सकती हैं। इसे सीवीड खाद कहते हैं। इसे बनाने के लिए समुद्र किनारों से समुद्री खरपतवार को इकठ्ठा करना होगा और फिर घर लाकर उसे साफ पानी से अच्छे से धो लें। इस समुद्री खरपतवार को एक बाल्टी में डालकर पानी से डुबोकर रख दें और ढककर महीने भर के लिए छाया वाली जगह पर रखा रहने दें। 1 महीने के बाद बाल्टी में से पानी को निकालें और उसे लिक्विड खाद की तरह इस्तेमाल करें। इस खाद में पौधे के लिए जरूरी सभी पोषक तत्व होते हैं। इसे आप मनी प्लांट में डाल दें। इस प्रकार से आप मनी प्लांट को हरा-भरा रख सकती हैं।

इन टिप्स की मदद से आप मनी प्लांट को हरा-भरा कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP