herzindagi
indian plants that thrive in sun

तेज धूप में भी बखूबी खिलेंगे ये फूल-पौधे

आपने बालकनी में या टेरेस में भले ही कितने सुंदर फूल लगाए हों, लेकिन तेज धूप में वे मर जाते हैं। आज चलिए आपको ऐसे फूल-पौधों के बारे में बताएं जो तपती धूप में भी अच्छी तरह खिलते हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-04-10, 10:27 IST

घर में अगर फूल-पौधे हों तो आपकी जगह खूबसूरत लगने लगती है। ये फूल-पौधे आपके मन को भी शांत करते हैं और आपके मूड को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। हालांकि, गर्मियों में तपिश ज्यादा होने की वजह से जब इंसान इतना परेशान रहता है, तो ये प्लांट्स हो सकते हैं। आपने देखा होगा कि कुछ प्लांट्स पर धूप लगते ही वे कुछ देर में मुरझा जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वह सूरज की तेज किरणों को झेल नहीं पाते। हालांकि, कुछ प्लांट्स सिर्फ सूरज की किरणों के बीच ही खिलते हैं और इसलिए उन्हें अच्छे समर प्लांट्स कहा जाता है। आप अपने घर में इन प्लांट्स को लाकर अपनी बगिया को सजा सकते हैं।

गुलमेहंदी प्लांट

balsams plant for sun

बाल्सम या गुल मेहंदी हल्के गुलाबी रंग का होता है। यह थोड़ा-थोड़ा गुलाब की तरह लगता है। इसमें कैमीलिया जैसे डबल या सिंगल फूल आते हैं और आप इन्हें क्यारियों में, गमले और बाउंड्री पर लगा सकते हैं। यह एक ऐसा प्लांट है, जो सूरज की अच्छी खासी तेज किरणों में भी अच्छी तरह से खिलता है। इस प्लांट को अच्छी मिट्टी और 6-8 घंटे की धूप चाहिए होती है।

मोगरा

मोगरा भारतीय बगीचों में उगाए जाने वाले सबसे आम फूलों में से एक है। इसकी अच्छी सुगंध के कारण इसे बहुत पसंद किया जाता है। मोगरा का पौधा छोटा होता है और यह एक तरह का श्रब है, जिसमें डंठल रहित पत्ते और लहरदार किनारे होते हैं। इनमें सिंगल, सेमी-डबल या पूरी तरह से डबल फूल होते हैं। यह मुख्य रूप से गर्मियों और बरसात के मौसम में अत्याधिक खिलता है।

इसे भी पढ़ें: Summer Garden में लगाएं ये लो-मेंटेनेंस वाले खुशबूदार पौधे

हिबिस्कस

hibiscus plant for sun

हिबिस्कस गर्मियों में होने वाला एक आम प्लांट है, जो बेहद खूबसूरत होता है। इसे धार्मिक रूप से भी अच्छा माना जाता है। पहले पांच महीनों में, पौधे को लगभग 12-13 घंटे धूप की आवश्यकता होती है इसलिए इसे उगाने का यह एक आदर्श समय है। अगर आप चाहते हैं कि आपका प्लांट अच्छी तरह से खिले तो ध्यान रखें कि गुड़हल (गुड़हल फूल के इस्तेमाल) को खिलने के लिए मोटी मिट्टी आवश्यकता होती है जो न्यूट्रल से थोड़ी एसिडिक होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: अपने घर को इन इंडोर प्लांट्स की मदद से बनाएं खूबसूरत, गर्मियों में भी खूब खिलेंगे

जिनिया

इसे अपने गार्डन में लगाना बहुत आसान है। बाकी प्लांट्स की तरह यह भी एक लो मेंटेनेंस प्लांट है जिसे फुल-सन और वेल-ड्रेन्ड मिट्टी की आवश्यकता होता है। इसे पानी की आवश्यकता भी तब होती है, जब इसकी मिट्टी पूरी तरह से सूखी हो। मैच्योर जिनिया बिना पानी की स्थिति में भी अच्छी तरह से खिल जाते हैं। जब तापमान 50 डिग्री फेरनहाइट से ऊपर होता है तो जिनिया आउटडोर में बहुत अच्छा ग्रो करते हैं।

सूरजमुखी

sunflower for summer

सूरजमुखी एक ऐसा फूल है जो गर्मियों में खूब अच्छी तरह से खिलता है। यह एक वार्षिक पौधा है, जिसमें बड़े डेज़ी जैसे फूल, चमकीले पीले पंखुड़ियां होती हैं। सूखा और गर्मी सहने वाले इस फूल के पौधे को तभी उगाना आसान होता है, जब मिट्टी में जल भराव न हो। सूरजमुखी के पौधे 6-8 घंटे की सीधी धूप, पोषक तत्वों से भरपूर और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी को पसंद करते हैं।

गर्मियों में भी आपका गार्डन हरा-भरा रह सकता है, बस ऐसे ही समर प्लांट्स को घर ले आएं। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर यह लेख अच्छा लगा तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

Image Credit: Freepik, Amazon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।