Summer Garden में लगाएं ये लो-मेंटेनेंस वाले खुशबूदार पौधे

Low Maintenance Plants: अगर आप भी Summer Garden में कुछ लो-मेंटेनेंस वाले खुशबूदार प्लांट्स लगाने चाहते हैं तो इन प्लांट्स को आप भी आसानी से लगा सकते हैं।

 

know low maintenance summer plants for garden

Low Maintenance Plants: देश भर में गर्मी का मौसम शुरु हो चुका है। इस मौसम में अन्य समस्या के साथ-साथ गार्डन का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी होता है। गर्मियों में हमारे गार्डन के पौधे बहुत जल्द खराब होने लगते हैं। अधिक गर्मी पड़ने के चलते पौधों में न फल आते हैं और न ही फूल।

गर्मी के मौसम में कई बार समय-समय पर खाद, पानी आदि डालने के बाद भी कुछ अधिक मेंटेनेंस करने की जरूरत होती है। इसलिए कई लोगों का मानना है कि गर्मी में कुछ ऐसे प्लांट्स को लगाना चाहिए जो लो-मेंटेनेंस हो और गर्मी के मौसम में फल और फूल भी अधिक खिलें।

इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे प्लांट्स के नाम और लगाने के बारे में बताने जा रहे हैं जो लो-मेंटेनेंस में भी हरे-भरे रहेंगे। आइए जानते हैं।

लो-मेंटेनेंस वाले पौधे

low maintenance plants

  • शतावरी
  • हॉलीहॉक
  • एकिनेसिया/कोनफ्लॉवर
  • गुड़हल
  • होस्टा
  • पियोनी

लो-मेंटेनेंस वाले पौधे को लगाने के लिए सामग्री

  • खाद
  • मिट्टी
  • पानी
  • बीच
  • गमला (मिट्टी का/ऑप्शनल)

बीच का चुनाव सही करें

low maintenance indoor seed

किसी भी मौसम में पौधे की ग्रोथ अच्छी हो इसके लिए सही बीज का होना बहुत जरूरी है। अगर पौधे का बीज नहीं हो तो कोई भी पौधा ग्रोथ ही नहीं करेगा और न ही फल-फूल खिलेंगे। इसलिए गर्मी के मौसम में पौधे लगाने से पहले सही बीज का चुनाव करना बहुत जरूरी है।(कब्ज की समस्या को दूर करने वाला पौधा लगाएं)

शतावरी, हॉलीहॉक, एकिनेसिया/कोनफ्लॉवर, होस्टा और पियोनी आदि लो-मेंटेनेंस वाले पौधे का बीज खरीदने के लिए आप किसी बीज भंडार का रुख कर सकते हैं। बीज भंडार में अच्छे और सस्ते दाम पर इन प्लांट्स के बीच मिल जाते हैं।

लो-मेंटेनेंस वाले पौधा को लगाने से पहले ये काम करें

know low maintenance plants flowers

  • गार्डन में लो-लो-मेंटेनेंस पौधों को लगाना बहुत आसान है, लेकिन बीज लगाने से पहले आपको कुछ गार्डनिंग टिप्स को फॉलो करने की ज़रूरत है। जैसे-
  • पौधे के लिए जिस मिट्टी का इस्तेमाल करने वाले उसे फोड़कर कुछ समय के लिए धूप में रख दें। इससे मिट्टी में मौजूद कीड़े भाग जाते हैं और जंगली घास भी मर जाते हैं।
  • अगले दिन मिट्टी में 1-2 कप खाद को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद खाद युक्त मिट्टी को गमले में डालकर बराबर कर लें। अब मिट्टी के अंदर बीज को लगभग 1-2 इंच गहरा दबाकर मिट्टी को बराबर कर लें। मिट्टी बराबर करने के बाद पानी डालना न भूलें।
  • नोट: अगर प्लांट्स के बीज पौधे के रूप में है तो उसे लगाने का अलग तरीका है। इसके लिए पौधे को गमले के बीच में डालें और एक साथ से पकडे रहे। अब दूसरे हाथ से गमले में मिट्टी को डालकर बराबर कर लें।
  • नोट: पौधे की ग्रोथ अच्छी हो इसके लिए जैविक खाद का ही इस्तेमाल करें। जैविक खाद के इस्तेमाल से पौधे में फल-फूल भी जल्दी खिलते हैं। केमिकल खाद के इस्तेमाल से पौधे जल्दी खराब हो सकते हैं।

पौधा लगाने के बाद इन बातों का रखें ध्यान

low maintenance plants flowers

  • गमले में बीज लगाने के बाद भी आपको समय-समय पर ध्यान देना चाहिए। जैसे-
  • जब तक बीज अंकुरित नहीं होता है तब तक गमले को तेज धूप की जगह छांव में रखें।
  • बीज को कोई कीड़ा खराब का करें इसके लिए समय-समय पर कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करते रहे।
  • पौधे की ग्रोथ अच्छी हो इसके लिए समय-समय पर सिंचाई करना और खाद डालना बहुत जरूरी है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP