आप अपने घर के गार्डेन को खूबसूरत पौधों से सजाने के लिए बाजार में मिलने वाली औद्यगिक खाद का इस्तेमाल तो जरूर करती होंगी। लेकिन कई बार ये खाद पौधों को खराब भी कर देती है यहां तक कि गार्डन की मिट्टी को उपजाऊ बनाने की जगह बंजर तक बना देती हैं।
तो क्यों न अपने पौधों को खूबसूरत बनाने के लिए होम मेड कम्पोस्ट या खाद का इस्तेमाल किया जाए। इससे आपको पौधों में बाजार की खाद डालने की कोई जरूरत भी नहीं पड़ेगी और आपके पौधे हरे भरे और अच्छे हो जाएंगे। कुछ आसान तरीकों से आप घर पर ही कम्पोस्ट बहुत आसानी से बना सकती हैं। आइए जानें क्या हैं वो तरीके -
बनाना पील यानी कि केले के छिलकों से बनाई गई खाद। इसको बनाने के लिए हमें बहुत ज्यादा प्रयास करने की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि बहुत आसानी से ये घर पर तैयार हो जाती है।
आमतौर पर हम अंडे का इस्तेमाल करके इसके छिलकों को डस्टबिन में डाल देते हैं लेकिन अंडा कैल्शियम का एक बहुत अच्छा स्रोत है इसलिए इसके छिलके भी बहुत ज्यादा लाभदायक हैं। जब हम घर पर कम्पोस्ट बना रहे हैं तो अंडे के छिलकों से हम बहुत अच्छी और प्राकृतिक खाद तैयार कर सकते हैं। ये खाद हमारे पौधों में एक नई जान ला सकती है।
इसे भी पढ़ें- प्लांट्स को तेजी से करना है grow, तो काम आएंगे यह गार्डनिंग हैक्स
आमतौर पर हम सब्जी को छीलने के बाद उसके छिलकों को कूड़े में फेंक देते हैं। लेकिन जब हम घर पर ही कंपोस्ट बना रहे हैं और पौधों की खूबसूरती बढ़ाना चाहते हैं, तो सब्जी के छिलकों से बनाया जाने वाला कम्पोस्ट सबसे ज्यादा लाभदायक हो सकता है। यह पौधों को तरोताजा तो रखेगा ही साथ ही आपके गार्डन की मिट्टी को और ज्यादा उपजाऊ बनाता है।
इसे भी पढ़ें- Kitchen Garden Tips: घर में आसानी से ऐसे उगाएं करी पत्ते का पौधा
तो देर किस बात की अगर आपको भी प्लांटेशन का शौक है तो आप आज ही यह नुस्खे अपनाकर घर पर कम्पोस्ट बना सकती हैं और अपने पौधों को तरोताजा रख सकती हैं ।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।